कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के औरैया की एसपी चारू निगम ‘सरिता चौहान’ बनकर सड़क पर निकल पड़ीं। जिसके बाद उन्होंने लूट की ‘साजिश’ रची, और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो के जरिए बताया गया कि उनके क्षेत्र में पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे।

एसपी का वीडियो वायरल

औरैया की एसपी चारू निगम ने पुलिस को फोन कर कहा कि मैं सरिता चौहान बोल रही हूं। मेरे साथ दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के पास लूट हुई है, तमंचे से लैस बाइक सवार लूटपाट कर औरैया की ओर भाग गए हैं। जिसके बाद ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच जाती है।

पुलिस ने की जांच

औरैया पुलिस की ओर से शेयर किए गए वीडियो में दिखाई पड़ता है कि पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करते हैं लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है। इस घटना के करीब 1 घंटे बाद पता चलता है कि शिकायत करने वाली महिला कोई आम नागरिक नहीं बल्कि औरैया की एसपी चारू निगम हैं। जो पुलिस महकमे की रिस्पांस टाइम चेक कर रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसपी चारू निगम एक बाइक पर बैठी हुई हैं। ऐसे में वीडियो रिकॉर्ड करने वाला एक लड़का कह रहा है, ‘चलो – चलो, देखो कौन सी जगह सही रहेगी।’

औरैया पुलिस ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को औरैया पुलिस की ओर से साझा कर लिखा गया कि जनपदीय पुलिस की रिस्पांस टाइम वह सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया, चारू निगम ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी, जिसमें जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही।

लोगों ने यूं ली चुटकी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वाले वीडियो को देखते ही यूजर्स चुटकी लेने लगे। शिवम भट्ट नाम के एक यूजर ने दूसरा वाला वीडियो शेयर कर लिखा, ‘ औरैया पुलिस और एसपी साहिबा ने स्क्रिप्ट बढ़िया तैयार की थी। दिखाने की कोशिश की थी कि, कैसे औरैया में सब चंगा सी और छोटी सी कंप्लेंट पर पूरा थाना पहुंच जाता है। मगर एक गलती हो गई, पूरी फिल्म का ये दावा BTS वीडियो भी रिलीज हो गया और वायरल हो रहा।

पत्रकार आसिफ आजमी ने लिखा कि यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी खराब नहीं कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरी सूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए। आज पुलिस रिफॉर्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, एक्टिंग की नहीं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि स्क्रिप्ट बहुत ही कमजोर निकली और वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि मैडम को एसपी नहीं बल्कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना था।