Love Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो हमें हंसा भी देता है और हैरान भी कर देता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी और अंकल जी चलती बाइक पर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं — “अगर ये प्यार नहीं है, तो फिर क्या है!”

यूजर्स ने वीडियो पर कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर raopranjalyadavv ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि एक जोड़ा बाइक पर सफर कर रहा होता है। अचानक किसी बात पर आंटी जी को गुस्सा आ जाता है और वो बाइक चलाते हुए अंकल जी से नाराज हो जाती हैं। गुस्से में वो अंकल की पीठ पर मारना शुरू कर देती है और उन्हें चिकोटी भी काट लेती हैं। उनके हाव भाव से स्पष्ट है कि वो किसी बात को लेकर ज्यादा ही गुस्सा है।

चप्पल नहीं थे तो पत्ते तोड़कर ले आया बच्चा, पिता ने जोड़कर बना दिया जूता, Viral Video देख यूजर्स बोले – तुम शिकायत करते हो कि…

हालांकि, इस पूरी लड़ाई के दौरान अंकल जी शांत रहते हैं और सामान्य तरीके से बाइक चलाते रहते हैं। वीडियो में यह पूरा पल इतना मजेदार और प्यारा है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। वीडियो जिसे शायद किसी पीछे से आ रही गाड़ी में सवार शख्स ने रिकॉर्ड किया है वो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि लड़ाई झगड़े रिश्तों का एक अहम हिस्सा हैं। कई बार लड़ाई में दंपति का प्यार झलकता है। टिप्पणी अनुभाग में कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा — “ये होती है रियल कपल गोल्स!” जबकि कुछ ने कहा — “सच्चा प्यार वही होता है जिसमें झगड़ा भी हो और मुस्कान भी।”

मैं ठेकुआ बना दूंगा… मां को छठ व्रत करने के लिए मनाता दिखा बच्चा, कहा कर देगा सारा काम, Viral Video देख भर आएगा दिल

इंटरनेट पर यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर इस क्लिप ने लोगों का दिल जीत लिया है। कुछ लोगों ने तो इसे “कपल ऑफ द ईयर” का टैग दे दिया।

बहरहाल, यह वीडियो एक हल्के-फुल्के अंदाज में रिश्तों की सच्चाई को भी दिखाता है — प्यार में कभी-कभी नाराजगी, तकरार और गुस्सा भी होता है, लेकिन वही तो रिश्ते को असली बनाता है। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ फनी नहीं, बल्कि रिलेटेबल भी है।