पश्चिम बंगाल में विधानसभा सीट भवानीपुर में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार का सामना करना पड़ा था ठीक वही हश्र भवानीपुर में भी होगा।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि भवानीपुर में प्रियंका टिबरेवाल के लिए कैंपेनिंग करने आया हूं। उन्होंने कहा कि साथ में आप मंच पर यह भी सुन सकते हैं कि शुभेंदु अधिकारी दहाड़ रहे हैं। स्वाभाविक रूप से शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी का निर्वाचन का जो हश्र नंदीग्राम में किया था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हारना पड़ा था ठीक यही हश्र भवानीपुर में भी होने वाला है क्योंकि शुभेंदु अधिकारी जिस प्रकार से लगे हुए हैं..प्रियंका टिबरेवाल जिस तरह से लगी हुईं हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का जो नतीजा आएगा वह पूरी तरह से हमारी जीत लेकर आएगा। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह नंदीग्राम में भी कहती थीं कि हमारी हार नहीं होगी..भवानीपुर में भी कह रही है कि हमारी हार नहीं हो सकती। मैं कहूंगा कि अंत में सत्य की ही जीत होगी।

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कैंपेनिंग करने पहुंचे संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह प्रियंका टिबरेवाल के साथ ढोल बजाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बोलो ‘दुर्गा माई की जोय’ के नारे भी लगा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि हम अपने कार्यकर्ताओं के लिए यहां लोकल मैं फेमस सत्तू घोल बना रहे हैं।

बता दें कि ममता बनर्जी भी भवानीपुर सीट पर अपनी जीत दर्ज करने के लिए चुनावी रैलियां करती नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल नहीं एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर मैं नहीं जीती, तो कोई और मुख्यमंत्री होगा। मुझे मुख्यमंत्री के रूप में रखने के लिए अपना वोट दें। मेरे लिए हर वोट कीमती है, उसे बर्बाद मत करिए। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए दावा किया था कि यदि निष्पक्ष तरीके से चुनाव ही होते तो बीजेपी की सीटें भी नहीं जीत सकती थी।