माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस सड़क मार्ग से यूपी लेकर आ रही है। इस बीच कई न्यूज़ अतीक अहमद की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं। कई न्यूज़ चैनल पिछले कई घंटो से अतीक अहमद की गाड़ी के पीछे चलते हुए लाइव कवरेज कर रहे हैं। ऐसे में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिमसें अतीक अहमद की गाड़ी चला रहा ड्राइवर मीडिया कर्मी को डांट लगा देता है।

अतीक अहमद के ड्राइवर ने मीडिया को दिया ऐसा जवाब

अतीक अहमद की गाड़ी का लगातार पीछा कर रही मीडिया से ड्राइवर ने कहा,’मीडिया वाले हमारा एक्सीडेंट कराएंगे।’ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई तरह के कमेंट करते हुए चुटकी लेने लगे। कुछ लोगों ने सवाल किया कि मीडिया के लगातार कवरेज से क्या हो जायेगा? वहीं, कुछ यूज़र्स मजे लेते हुए कह रहे है कि भाई, मीडिया वाले ही न अतीक एक्सीडेंट करा दें।

वायरल वीडियो पर लोगों की चुटकी

@PentuAs नाम के एक यूजर ने लिखा कि मीडिया का ऐसा पतन…गजब कर रहे हैं। @RiderIndian08 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’टूल किट मिला है कि 2 दिन अतीक अहमद को दिखाना है। ताकि राहुल गांधी और अडानी का मुद्दा थोड़ा बैकफुट पर रहे। @KumarAntela नाम के एक यूजर ने कहा कि अगर इस आपाधापी में वह ट्रक अगर किसी मीडियाकर्मी या अन्य वाहन पर चढ़ जाए। कोई जनहानि हो जाए उसे भी यह मीडिया राष्ट्रहित साबित कर देगा।

@parthshay नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पुलिस ड्राइवर ने एक लाइन में सड़क से लेकर संसद तक का सच बोल दिया। @AshokParasmani नाम के एक यूजर लिखते हैं- सही बोल रहा है ड्राइवर, जान हथेली पर रहती है। @Dilshad82078160 नाम के एक यूजर ने कहा- बहुत सही बात बोल दिया है। @subandhu24 नाम के एक यूजर ने पूछा- मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा कि अतीक अहमद को हेलिकॉप्टर या चॉपर से क्यों नहीं ला रहे, इतना तमाशा करने की क्या जरूरत है? @Pandey__Riishii नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- ड्राइवर भी फुल भौकाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि अतीक अहमद को यूपी पुलिस एक दिन पहले रविवार को गुजरात से यूपी के लिए रवाना हुई है। भारी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद के काफिले को ले जाया जा रहा है। वहीं, इस मसले पर हो रही राजनीति पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,’हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, दोनों केसों में अदालत के आदेशों के बाद है ये एक्शन हो रहा है।’