मुंबई अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुलेट ट्रेन का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 199 वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए मास्टर प्लान पर तैयारी की जा रही है। इस मास्टर प्लान के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की योजना है।

बुलेट ट्रेन को लेकर क्या बोले रेल मंत्री?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। 92 किमी का पिलर अब तक बन चुका है। बारिश के कारण काम ना रुके, इसलिए शेड बनाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2026 में पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। अश्विनी वैष्णव के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें तरह-तरह के सलाह दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अमित मिश्रा ने लिखा कि कुछ दिन पहले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने एम्स अस्पताल के लिए यही बोला था। आलोक कुमार नाम एक यूजर ने लिखा कि पहले साधारण ट्रेन टाइम पर चला लीजिये फिर बुलेट ट्रेन की बात कीजियेगा, मंत्री जी। @Ashokkshekhawat यूजर ने वन्दे भारत की एक्सीडेंट वाली तस्वीर शेयर कर लिखा कि ट्रेन ठीक से चल नहीं पा रही है और बुलट ट्रेन की बात कर रहे हैं, सरकार के असफल प्रयोग का उदाहरण लोगों को दिखाई दे रहा है।

Also Read

एक यूजर ने लिखा कि 2024 तक चलवा देते तो कम से कम उद्घाटन करने का मौका तो मिल जाता।@ashukha83975702 यूजर ने लिखा कि बुलेट ट्रेन को मजबूत बनाना, वैसे भी सब खोखला करते जा रहे हो देश में! @IamJingoist यूजर ने लिखा कि 2019 से पहले 2022 का टारगेट और अब 2024 से पहले 2026 का टारगेट ? बुलेट ट्रेन न सही लेकिन टारगेट को बुलेट ट्रेन की स्पीड से बढ़ाए जा रहे हैं? चलो जोर से बोलो हर हर मोदी!

बता दें कि हाल ही गांधीनगर से मुंबई के बीच शुरू हुई वन्दे भारत ट्रेन के जानवरों से टकराए जाने के बाद आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। जिसे शेयर कर लोगों ने कहा कि वन्दे भारत ट्रेन को मजबूत नहीं बनाया गया है।

ट्रेन से जानवर के टकराने पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश में सभी रेलवे ट्रैक अभी भी जमीन पर हैं। ऐसे में मवेशियों की समस्या बनी रहती है। जानवर से टकराने की घटना के बाद भी वंदे भारत ट्रेन को कुछ नहीं हुआ। आगे के हिस्से (जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था) उसकी मरम्मत के बाद ट्रेन फिर शुरू हो गई है। रेलमंत्री ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि 6105 रेलवे स्टेशन पर अब तक फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई गई है।