यूपी विधानसभा चुनाव में बाबू सिंह कुशवाहां की जन अधिकार पार्टी के साथ मिलकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी चुनाव लड़ रहे हैं। एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने सीएम योगी, समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह के ‘12 के बाद इंटर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलेगा’ वाले बयान पर तंज कसा है।

अमित शाह पर ओवैसी ने ऐसे कसा तंज: असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि “यूपी में खूब प्रचार किया जा रहा है। पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह आए थे। मैं तारीफ करूंगा मोदी जी की कि देश के प्रधानमंत्री ने एक ऐसे काबिल आदमी को गृह मंत्री बनाया है। उत्तर प्रदेश में भाषण देते हुए जनाब अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में आएगी तो जो 12वीं पास करके इंटर में जाएगा उसको लैपटॉप मिलेगा”।

“क्या अनमोल रत्न पाल रखें हैं मोदी जी”: ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि “क्या होम मिनिस्टर है भाई, वाह मोदी जी वाह! आपने ने पूरे उत्तर प्रदेश की जनता को बता दिया कि 12वीं के बाद इंटर भी होता है”। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी कहती है कि हमें वोट दो मुगलों को हराना है। हमने पढ़ा है कि बादशाह अकबर के दरबार में 40 अनमोल रत्न थे, आपने क्या दो अनमोल रत्न पाल रखे हैं देश के प्रधानमंत्री जी। एक अमित शाह जी हैं और दूसरे बाबा हैं।”

सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर दी ऐसी प्रतिक्रिया: असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि “बाबा कहते हैं कि मई जून में बर्फ ला दूंगा, जनवरी में गर्मी पैदा कर दूंगा। बाबा आपको इस बयान पर नोबल प्राइज मिल जायेगा। मौसम वैज्ञानिक हो चुके हैं।” सीएम योगी पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि “बाबा को तैरती लाशें नजर नहीं आईं, जब पेपर लीक हुआ तो बाबा को गर्मी-सर्दी याद नहीं आई क्योंकि बाबा गरीबों की तकलीफ को नहीं समझते”।

बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह की जुबान फिसल गई थी। अमित शाह ने कहा था कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार आएगी तो जो छात्र 12 वीं के बाद इंटर में जाएंगे, उन्हें लैपटॉप मिलेगा। इसी पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है।