उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अक्सर ही प्रहार करते रहते हैं।यूपी चुनाव को लेकर एक समाचार चैनल पर चर्चा करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी से रिपोर्टर ने पूछा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि आप बीजेपी की मदद करते हैं। इसके जवाब में ओवैसी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर अखिलेश पर कटाक्ष किया।

दरअसल ओवैसी एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम ‘घोषणापत्र’ में पहुंचे थे। जहां उनसे पत्रकार पंकज झा ने पूछा, ” अखिलेश यादव ने कहा है कि ओवैसी की जो एक्टिविटी है उससे मुझे लगता है कि वह बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं?” ओवैसी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए इसका जवाब दिया – मुझे इस बात में संदेह है कि वह अपनी पार्टी की विरासत रखेंगे या खो देंगे।

मुलायम सिंह यादव का किया जिक्र : ओवैसी ने अखिलेश पर पलटवार किया कि इनके पिता संसद में खड़े होकर कहते हैं कि, ” मैं नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देता हूं कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बन जाए। एक्टिविटी अच्छी थी क्या।” ओवैसी ने आगे कहा कि बसपा प्रमुख मायावती और अपने बेटे को गड्ढे में डालकर नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे दिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा और सपा के बीच हुए गठबंधन को लेकर कहा कि तब तो हमारी पार्टी में चुनाव नहीं लड़ा था। उसके बावजूद भी केवल आप 15 सीट जीत पाए थे, वह कौन सी एक्टिविटी थी? समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यह चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की लीडरशिप कभी भी आगे ना बढ़ पाए।

पत्रकार ने कई मुस्लिम नेताओं का जिक्र कर कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो समाजवादी पार्टी में हैं? ये बात आप कैसे कह रहे हैं? ओवैसी ने कहा, ” इनकी पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाएं जाने को लेकर बयान दिया तो अखिलेश यादव ने उनको झूठा साबित कर दिया।” जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव से हाल में ही एक इंटरव्यू में ओवैसी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि हम उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे जिन पर बहुत सारे आरोप हों।