भारतवंशी ऋषि सुनक के ब्रिटेन का PM बनने पर भारतीय लोगों ने सोशल मीडिया पर ख़ुशी जाहिर की है तो वहीं कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं तो वहीं AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि भारत की प्रधानमंत्री के रूप में हिजाब वाली महिला को देखना चाहता हूं। ओवैसी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
क्या बोले ओवैसी?
दरअसल ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद से ही कुछ लोग यह सवाल कर रहे है कि भारत में भी ऐसा हो सकता है कि अल्पसंख्यक समाज का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बनें? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि ब्रिटेन ने अपने सबसे पावरफुल हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के मेंबर को मौका दिया है। क्या यह भारत में हो सकता है? ओवैसी इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर एक हिजाब वाली महिला को देखना चाहते हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ओवैसी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @bothrapawan53 यूजर ने लिखा कि इस आदमी को पहले ये बताना चाहिए कि कितनी हिजाब वाली महिलाओं को यह चुनाव में टिकट देते हैं? @Ashish_ag12 यूजर ने लिखा कि बेहद जरुरी मांग है कि ओवैसी जी को अगली बार हैदराबाद से हिजाब वाली महिला को टिकट देना चाहिए। @Narharisharma18 यूजर ने लिखा कि सबसे ज्यादा राज करने वाली पार्टी कांग्रेस ने सदैव अल्पसंख्यकों का उपयोग किया है, उन्हें पद पर नहीं पहुंचाया। अबकी बार ओवैसी साहब को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कांग्रेस द्वारा घोषित किया जाए।
एक यूजर ने लिखा कि मैं भी आपको मुसलमानों के लिए शिक्षा और रोजगार ( रोटी, कपड़ा और मकान ) के लिए बात करते हुए, लड़ते हुए देखना चाहता हूं। @GandhiMukt यूजर ने लिखा कि भारत देश की हर महिला को सम्मान देते हुए हिजाब पर प्रतिबंध लगाना चाहता है। @Krishna68641947 यूजर ने लिखा कि भारत माता की जय बोलना हराम लगता है और इन्हें भारत का प्रधानमंत्री बनना है।
AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने यह भी कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है, उसका असली मकसद देश से मुसलमानों को हटाना है। बीजेपी पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि देश के लिए हलाल मांस खतरा है, मुसलमान की दाढ़ी खतरा है, मुसलमान की टोपी खतरा है, मुसलमान का खाना-पीना, ओढ़ना-सोना सब खतरा है। यही भाजपा का एजेंडा है।