मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन न करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने गठबंधन न करके मुझ पर एहसान किया है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र कर कहा कि यादव परिवार उनके करीब है।
दरअसल ओवैसी TV9 भारतवर्ष चैनल के कार्यक्रम में मौजूद थे। सपा नेता आजम खान</strong> को लेकर इस कार्यक्रम में ओवैसी से एक सवाल किया गया तो उन्होंने कहा जिस दिन वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बन जाएंगे, उस दिन से मैं उनके खिलाफ बोलने लगूंगा। उन्होंने मुजफ्फरनगर में हुए दंगे को लेकर कहा कि पूरे यूपी में 69 मुसलमान विधायक थे लेकिन किसी एक की हिम्मत नहीं हुई जो उनसे जाकर मिले।
अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर कही यह बात : एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि आप समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) के साथ गठबंधन को तैयार थे तो उन्होंने कहा कि मैं उनसे गठबंधन को तैयार नहीं था। उन्होंने एंकर पर चीखते हुए कहा कि मैं एक चैनल के कार्यक्रम में था। जिसमें पत्रकार ने मुझसे सवाल किया था। इसके जवाब में मैंने कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन कर सकते हैं। अखिलेश यादव ने मुझसे गठबंधन न करके मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है।
पीएम मोदी का किया जिक्र – एंकर ने ओवैसी से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर पूछा कि आपकी उनसे क्यों नहीं बनती है? ओवैसी ने इसके जवाब में कहा कि उनकी बनती है.. जिन्होंने शादी में अपने घर में बुलाया था। उन्होंने मुलायम परिवार (Mulayam Family) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यादव परिवार के लोग नरेंद्र मोदी के साथ फोटो लेने के लिए एक के ऊपर एक गिर रहे थे।
गृह मंत्री से कैसा है रिश्ता? : ओवैसी से गृह मंत्री अमित शाह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एंकर से कहा कि मैडम ऐसा लगता है कि आप उनसे हमारा रिश्ता मिलाना चाहती हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा – ये रिश्ता क्या कहलाता है.. कुछ नहीं क्योंकि कोई रिश्ता है ही नहीं।
