विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन जनसांख्यकीय असंतुलन की स्थिति न पैदा होने पाए। ऐसा ना हो किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा हो। उनके इसी बयान पर पलटवार कर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या बकवास कर रहे हैं।
ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि क्या मुसलमान भारत के मूलनिवासी नहीं हैं, क्या बकवास कर रहे हैं वो। उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं और आप हिंदुस्तान के मूल निवासी नहीं हैं बल्कि द्रविड़ और आदिवासी यहां के मूल निवासी हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अपने स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए किसी कानून की जरूरत नहीं है। ज्यादातर गर्भनिरोधक का इस्तेमाल मुसलमान ही कर रहे हैं।
लोगों के कमेंट्स : अभिनव नाम के एक यूजर ने लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी जी, तीन पत्नियों और 17 बच्चों के विषय में आप क्या कहेंगे? आपको अच्छी तरह से पता होगा कि हिंदुओं में ऐसा नहीं होता है। धनंजय तिवारी नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ जनसंख्या कानून से क्यों भाग रहे हो असदुद्दीन ओवैसी साहब?’ के पी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – विभाजन के दौरान ही मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए था लेकिन उनका मकसद यहां रह कर कुछ करना था। वह मकसद अब धीरे-धीरे दिखाई दे रहा है।
यूपी सीएम ने दिया था ऐसा बयान : यूपी सीएम ने कहा था, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनसंख्या वृद्धि की गति या किसी समुदाय का प्रतिशत अधिक हो और हम ‘मूल निवासियों’ की आबादी को स्थिर करने के लिए जागरूकता या प्रवर्तन के माध्यम से कार्य कर रहे हों।’ उन्होंने कहा कि इसका धार्मिक जनसांख्यिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और वहां अराजकता और अव्यवस्था शुरू हो जाती है। जब हम जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में बात करते हैं तो यह सभी के लिए और जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के ऊपर एक समान होना चाहिए।’