एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) इन दिनों बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साध रहे। मुस्लिम समुदाय की बात करते हुए ओवैसी कह रहे हैं कि मुसलमानों के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। उन्होंने हाल में ही कहा कि इस्लाम ने भारत को लोकतंत्र का तोहफा दिया है। ओवैसी के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया ऐसा बयान
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “गंगा और यमुना अलग-अलग निकलती हैं लेकिन उन्हें संगम कहा जाता है। इस देश में बहुत खजाना था लेकिन बाद में हमने बंद दरवाजे खोल दिए। इस्लाम ने इस देश को बहुत तोहफा दिया लेकिन उसमें से जो सबसे महत्वपूर्ण तोहफा है, वह है लोकतंत्र का तोहफा।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
जितेंद्र चौरसिया नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- लोकतंत्र मुसलमानों ने नहीं बल्कि संविधान ने दिया है। गौरव चंद नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “इस चमत्कारी इतिहास वाली किताब के पन्ने को जरा जनता के सामने भी साझा कीजिए महोदय, कहां लिखा गया है कि इस्लाम ने भारत को लोकतंत्र का तोहफा दिया है।” संतोष कुमार नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- एक और जोक सुना दो।
रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम ने कुछ नहीं दिया है बल्कि हमारे देश के संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं ने हमें लोकतंत्र का तोहफा दिया है। मयंक नाम के एक यूजर ने पूछा- तो फिर खाड़ी देशों में लोकतंत्र क्यों नहीं मिल पाया है? राहुल नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि उसी लोकतंत्र को खत्म करने के लिए आप बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए हैं। जय शर्मा नाम के एक यूजर ने पूछा कि इस्लाम ने बाकी 56 देशों में लोकतंत्र का तोहफा क्यों नहीं दिया?
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में है असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओवैसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अगर वह मानते हैं कि राहुल गांधी है ही नहीं और उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया है तो क्या वह जिन्न हैं? ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया है।