एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर तंज कसा तो कांग्रेस नेताओं ने पलटवार किया। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दिखाया कि ओवैसी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। इस स्क्रीनशॉट के साथ सुप्रिया ने ओवैसी पर निशाना साधा। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने यूं कसा तंज
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसके जरिए उन्होंने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “कॉमेडी सेंट्रल में कब से जाना शुरू कर दिया असदुद्दीन ओवैसी?” यह बातें आपके लेवल से ऊपर की हैं। आप बीजेपी की B टीम बने रहने में ध्यान लगाइए। वैसे खौफ केवल राहुल जी का नहीं, उनके सैनिकों का भी है।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ऐसा जवाब
बीजेपी समर्थक आशीष ने लिखा कि कॉमेडी सर्कस तो आप के मालिक हैं। देश की जनता का मनोरंजन करते हैं, रहा बी टीम का सवाल ओवैसी के कारण कांग्रेस को वोट मिलते हैं भाजपा को नहीं। सैनिक तो ऐसे हैं कि जमानत जब्त हो जाती है। निशांत नाम के टि्वटर यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि वैसे भी आप जैसे ही लोगों में आते हैं, देखिए आपके राहुल ने भी डर कर हमें ब्लॉक कर दिया है।
केतन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ” आपके राहुल गांधी तो सैनिकों से नहीं बल्कि आम कार्यकर्ताओं से भी डरते हैं, देखिए ना मुझे कैसे ब्लॉक कर दिया।” वीरेंद्र कुमार शर्मा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया- कितना अजीब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को ओवैसी साहब जीता कर भेजते हैं और कांग्रेस उनको ही बीजेपी का बी टीम बताती है।
ओवैसी ने राहुल गांधी पर बोला था हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा था कि अगर वह कह रहे हैं कि मैंने खुद को मार डाला है तो वह क्या हैं, जिन्न हैं? राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि ओवैसी साहब हम आपका इलाज कर दें? हो सकता है हैदराबाद में इलाज नहीं हो रहा हो तो हम दिल्ली में इलाज करा देंगे।