इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट का मामला सामने आने के बाद राजस्थान के अजमेर से भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं। एक युवक जिस व्यक्ति को मार रहा है उससे पाकिस्तान… पाकिस्तान जाएगा। ऐसा कहते हुए युवक को लात मारते हुए दिखाई दे रहा हैं।

ऐसा वीडियो मध्यप्रदेश के इंदौर से भी सामने आया था जिसमें चूड़ी बेचने वाले युवक को मारते हुए कुछ लोग कह रहे थे कि आज के बाद हिंदू मोहल्ले में मत दिखाई देना। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधी पर कार्रवाई की जा रही है वहीं चूड़ी बेचने वाले पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

इसी मामले पर एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘“विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है।ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है।अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी।’ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोई उनकी बात को जायज ठहरा रहा है तो वहीं कुछ लोग उन्हें न बोलने की सलाह दे रहे हैं।

एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया है कि नरेंद्र मोदी इस पर कानून लाने की जरूरत है। अगर यह सब नहीं रुका तो भारत कहां से महान बनेगा? अब तो कुछ बोलो वरना बहुत देर हो जाएगी। @mehtabansari नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सच में कैंसर की तरह खोखला कर के ही मानेंगे ये लोग हमारे देश को… समाज से शुरुआत हो चुकी है.. गंदी सोच के लोग।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘ वो एमपी में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें, मारपीट करने वालों पर भी कार्रवाही हुई है, एमपी में कानून का राज है, किसी को वैमनस्य नहीं फैलाने दिया जाएगा।’