बसपा सांसद दानिश अली और बीजेपी रमेश बिधूड़ी के बीच संसद में हुई जुबानी जंग पर विवाद बढ़ गया है। भाजपा सांसद की चौतरफा आलोचना हो रही है और कड़ी कार्रवाई मांग हो रही है। रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि सदन में एक बार भाजपा सांसद अपनी बाहें चढ़ाते हुए उनकी तरफ बढ़ रहे थे।

वायरल वीडियो में क्या बोल रहे ओवैसी?

वायरल वीडियो में ओवैसी एक सभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि पार्लियामेंट में जब मैं बोल रहा था, तब सारे बीजेपी सांसद खड़े हो कर बांह पर आस्तीन चढ़ा रहे थे और मेरी तरफ बढ़ रहे थे। तभी सीवान के सांसद रहे शहाबुद्दीन खड़े हुए। शहाबुद्दीन का खड़ा होते ही बीजेपी सांसद चुपचाप जहां थे वहीं बैठ गए।

‘बिहार का शेर, शहाबुद्दीन’

ओवैसी बता रहे हैं कि उस दिन जब वह सदन में बोल रहे थे तो भाजपा सांसद कुछ ज्यादा ही बहादुरी दिखा रहे थे, दूर से ही आस्तीन चढ़ा रहे थे लेकिन लोकसभा में एक बिहार का शेर है, जिसका नाम शहाबुद्दीन है। वह बीच में खड़े हो गए। इसके बाद जो भी लोग खड़े हुए वहीं के वहीं बैठ गए।

ओवैसी ने कहा, ‘मैंने जो सदन में कहा था, उसे वापस लेने के लिए खूब दबाव बनाया गया लेकिन मैं उनके आगे नहीं झुका और साफ़ कर दिया था कि अगर ज्यादा दबाव बनाने की कोशिश हुई तो मैं इस्तीफा देकर सदन से बाहर चला जाऊंगा।’ अब जब दानिश अली का प्रकरण चर्चा में है तो ओवैसी का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

बसपा सांसद दानिश अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ सदन में इस तरह का व्यवहार हो सकता है तो एक आम आदमी के साथ क्या हो सकता है? दानिश अली ने कहा कि जो आजादी मिली है हमें, जो संविधान हमें मिला है, उसके हिसाब से चुनकर जाने वाले लोगों के साथ सत्ता पक्ष इस तरह का व्यवहार करेगा तो मेरे पास सदन को छोड़ने का अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।