AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी। उनके इस बयान पर टाइम्स नाऊ नवभारत चैनल के पत्रकार सुशांत सिन्हा ने चुटकी। उन्होंने अपने एक कार्यक्रम में AIMIM पार्टी में किसी महिला को एमपी और एमएलए ना बनाए जाने को लेकर कहा कि हिजाब वाली को पीएम देखना चाहते तो जीरो का स्कोर ना चल रहा होता।

ओवैसी के बयान पर सुशांत सिन्हा ने अपने कार्यक्रम ‘न्यूज़ की पाठशाला’ में कहा कि AIMIM की पार्टी में सांसद दो और 14 विधायक हैं लेकिन इसमें एक भी महिलाएं नहीं हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि बिहार में 5, तेलंगाना में 7 और महाराष्ट्र में 2 विधायक हैं लेकिन उसमें एक भी महिला नहीं हैं। उनकी पार्टी में महिलाओं की हालत जीरो है और वह एक हिजाब वाली को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने पहले चरण में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया था और दूसरे चरण में इतिहास रचते हुए एक महिला को टिकट दिया है। सुशांत सिन्हा के इस कार्यक्रम पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूजर्स के कमेंट : प्रवीण कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह सब बातें विपक्ष में बैठे लोगों को नहीं समझाई जा सकती हैं। हर्ष प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यह किसी महिला को प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं बल्कि इसकी आड़ में हिंदुस्तान की शांति को भंग करना चाहते हैं।नसीम अब्बास नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ओवैसी की पार्टी की चिंता इतनी है। कभी इस बात पर भी ध्यान दे दिया जाए कि आरएसएस में कितनी महिलाओं को पद दिया गया है।

प्रवीण नाम के एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि ओवैसी कभी किसी हिजाब वाली को प्रधानमंत्री बनते नहीं देख सकते हैं। अगर यह चाहते हैं कि हिजाब वाली महिला पीएम बने तो सबसे पहले महिलाओं को मस्जिद में जाने की इजाजत देने की वकालत करें। मनीष पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि किसी महिला को पदाधिकारी नहीं बनाएंगे। सीधा प्रधानमंत्री ही बना देंगे क्या ओवैसी?