यूपी के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों के ऊपर हमला करने वाले आरोपी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपना बयान दिया है। इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने पेट्रोल की बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से पूछा कि तुम्हारा पेट्रोल कौन भरता है। इसके जवाब में पात्रा ने कहा कि इनके कजिन ब्रदर हैं मुर्तजा।
दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में हो रही थी। जिसमें संबित पात्रा द्वारा विपक्षियों पर आरोप लगाया गया कि यह लोग हमेशा ही आतंकवादियों के समर्थन में खड़े होते हैं। पात्रा के आरोप पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने जवाब दिया, ‘आतंकवादियों को कठोर सजा देनी चाहिए लेकिन यह भी देखना चाहिए, अहमद मुर्तजा ने गोरखनाथ मंदिर को ही क्यों चुना।’
उन्होंने कई धार्मिक स्थलों पर हुए आतंकवादी हमले का नाम गिनाते हुए कहा कि इसके पीछे का कारण यह है, आतंकवादी भारत के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की भी आलोचना की। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि डिबेट में वारिस पठान कह रहे थे कि संबित पात्रा पेट्रोल के दाम पर नहीं बोलते हैं। मैं तो उस पर कहूंगा कि संबित पात्रा का तेल सरकार भरवाती है।
जिसके बाद वारिस पठान ने सख्त लहजे में संबित पात्रा से सवाल किया कि इस बात का जवाब दीजिए कि तुम्हारा पेट्रोल कौन भरता है? पात्रा ने इसके जवाब में कहा, ‘ अगर गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाला मुर्तजा ना होकर कोई हिंदू लड़का होता तो इन्हें पेट्रोल याद नहीं आ रहा होता। यह यहां पर केवल बैठकर हिंदुत्व के खिलाफ जहर उगल रहे होते।’
पात्रा ने आगे कहा कि मुर्तजा पकड़ा गया है तो यह लोग मुर्तजा पर चर्चा नहीं करेंगे। इन्हें पेट्रोल डीजल और महंगाई पर चर्चा चाहिए क्योंकि आरोपी मुर्तजा है। कांग्रेस और वारिस पठान पर हमला बोलते हुए पात्रा ने कहा, ‘ इनके कजिन ब्रदर पकड़े गए हैं इसलिए यह बोल नहीं सकते हैं। इनके वोट बैंक के ऊपर प्रहार हो जाएगा।’ इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता अपनी बात कहने लगे तो पात्रा भड़क गए।