बिहार में एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद जमकर राजनीति हो रही है और सरकार की आलोचना की जा रही है। दरअसल सीवान जिले के बड़हरिया पुरानी बाजार में गुरुवार को महावीरी मेला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। 20 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें एक 13 साल का बच्चा भी शामिल है और उसे भी जेल भेज दिया गया है। इस पर ओवैसी भड़क गए। 

नाबालिग बच्चे की गिरफ्तारी पर भड़के ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर तंज कसा है। ओवैसी ने लिखा कि “अगर लड़का नीतीश कुमार या स्वास्थ्य मंत्री के जाति का होता तो उसके साथ जानवर जैसा व्यवहार नहीं किया जाता। याद रखें नाम रिजवान है, उम्र आठ साल है।

लालू यादव का जिक्र कर ऐसे कसा तंज

11 सितंबर को भी ओवैसी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 8 साल के नौजवान और 70 साल के यासीन कैद हैं। लालू प्रसाद यादव ने 1990 में आडवाणी को “गिरफ़्तार” कर गेस्ट हाउस भेजा था। इस “एहसान” को चुकाने भला मुसलमानों को कितने नस्लों की कुर्बानी देनी होगी? लालू के लाल एहसान जताते-जताते मंत्री बन गए, लेकिन हमारे बच्चे और बुजुर्ग…?

पटना ADG ने दिया ये जवाब

ओवैसी के इस बयान पर जब ADG पटना जितेंद्र सिंह गंगवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 20 लोग गिरफ्तार किए गए। नाबालिग बच्चे की उम्र 13 साल है। पूछताछ में उसकी संलिप्तता की वीडियो और कुछ बातें प्रकाश में आई इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@minhajofficial_ नाम के ट्विटर यूजर ने ओवैसी के ट्वीट पर लिखा कि आज बिहार में हालात ये है कि सरकार बदलने के बाद भी हमें वही आवाज़ उठानी पड़ रही है जो भाजपा सरकार में उठानी पड़ती थी! @BhaskerSarvesh यूजर ने लिखा कि लेकिन मुस्लिम समाज को लगता है कि ये ही हमारे हितेषी है। @DilipKu47787883 यूजर ने लिखा कि भाजपा जब तक बिहार में सत्ता में थी। ओवैसी का एक भी ट्वीट नहीं आता था, भाजपा सत्ता से गई और ओवैसी के ट्वीट आने शुरू हो गए।

@YusufMahboob1 यूजर ने लिखा कि तेजस्वी जी आप एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं? 1990 वाली कहानी मत दोहराइए सर, जनता ने आप को मौका दिया है। दो हिंदुस्तानी मुस्लिम बच्चे जेल में कैद हैं। कुछ एक्शन नहीं ले रहे हैं? @ShahbazAshraf21 यूजर ने लिखा कि हाय रे महागठबंधन क्या यही दिन देखने के लिए सरकार बनी थी?