गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता दावा कर रहे हैं कि गुजरात में उनकी सरकार बनने जा रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जीत का दावा किया। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐसा ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा कि, ‘गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है, हम जीतेंगे।’ इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया। जिसमें वह गुजराती में गुजरात वासियों को संदेश दे रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जीत का दावा किया तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट करने लगे।
लोगों के रिएक्शन
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनके ट्वीट पर कहा है कि वह पूरी तरह से गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस दावे पर चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ देना चाहिए। बीजेपी नेता आलोक अवस्थी ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि शेखचिल्ली और मुंगेरीलाल के हसीन सपने। दिव्या नाम की एक यूजर ने लिखा – अच्छी कॉमेडी कर लेते हो। विजय शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आप लोगों का कुछ नहीं होने वाला क्योंकि आपने गोवा और उत्तराखंड के लिए भी ऐसी ही तैयारी की थी।
रविंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल जनता बदलाव के लिए तैयार है क्योंकि 27 साल सत्ता में रहने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी गुजरात को कुछ नहीं दे पाई है। कपिल भारद्वाज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – दिल्ली के हर विभाग में भ्रष्टाचार को गुजरात की जनता अच्छी तरह से देख रही है। अब तो जेल से भी उगाही होने लगी है। कट्टर ईमानदार बनने वाला नाटक बंद कर दीजिए। जनक राज अग्रवाल नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ सरेआम झूठ बोल रहे हो और लोगों को बहका रहे हो।’
1 और 5 दिसंबर को गुजरात में होगी वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में 182 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी भी गुजरात में चुनाव लड़ रही है।