Wrestlers Protest at Jantar Mantar: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हुई। महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस के जवानों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। इस घटना में एक पहलवान के चोटिल होने की भी खबर है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। जिसपर लोगों ने कई तरह के जवाब दिए।
पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर लगाए ऐसे आरोप
दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में 3 और 4 मई की आधी रात हंगामा हुआ। पहलवानों की ओर से दावा किया गया कि पुलिसवालों ने मारपीट की शुरुआत की। पहलवान विनेश फोगट ने दावा किया कि एक पुलिस वाले ने शराब के नशे में उनके भाई से बदतमीज़ी की। उन्हें और उनकी बहन संगीता फोगाट को धक्का भी दिया। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो में पहलवान साक्षी मलिक रोती हुई नज़र आईं।
अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इस मसले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया,’देश के चैम्पियन खिलाड़ियों के साथ इतना ग़लत बर्ताव..? ये बेहद दुखद और शर्मनाक है। घमंड में पूरी भाजपा का दिमाग़ ख़राब हो चुका है। ये लोग सिर्फ़ गुंडागर्दी से सारा सिस्टम हांकना चाहते हैं। पूरे सिस्टम का मज़ाक़ बनाकर रख दिया है इन्होंने। देश के सभी लोगों से मेरी अपील- अब बस… अब और नहीं…भाजपा की गुंडागर्दी बर्दाश्त मत करो, भाजपा को उखाड़ने के साथ अब इन्हें भगाने का वक्त भी आ गया है।’
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे जवाब
@bhanubharatiya_ नाम के एक यूजर ने लिखा,’कल नरेंद्र मोदी जी ने भारत के लिए मेडल लाने वाले पहलवानों पर दिल्ली पुलिस के द्वारा हमले करवाकर साफ साबित कर दिया है, मोदी जी देश के प्रधानमंत्री जी नहीं, भाजपा के मोदी जी बन चुके हैं।’ @rohitt_tripathi नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- आपकी दिल्ली में हो रहा है, कुछ करिए मुख्यमंत्री जी। @IBhardwajHemant नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि शीशमहल में ले जाओ क्यों जंतर मंतर पे बैठाकर रखा है।
@NewsTrendIn नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- इन्हे अपने शीश महल पर क्यों नहीं बुला लेते हैं? ४५ करोड़ जनता का पैसा ही तो खर्च किया है न? बड़ा दिल दिखाइए , इन पहलवानों को शीश महल बुलवाइए। खैर, हिसाब तो फिर भी देना होगा। @SameerNaqviii नाम के एक यूजर ने कहा कि शर्मनाक! ये नहीं होना चाहिये था, जिन्होंने देश के लिए मैडल लेकर दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया, उनके साथ ऐसा बर्ताव? सिर्फ़ एक नेता को बचाने के लिए।
