कर्नाटक भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की भ्रष्टाचार रोधी शाखा गिरफ्तार किया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक मदल वीरुपक्षप्पा को पांच लाख रुपये के बॉन्ड और मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी। साथ उन्हें 48 घंटे के अंदर लोकायुक्त के सामने पेश होने का आदेश भी दिया गया है। अब इस दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधान मंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया। आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना। आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता। सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@indomitablesoul यूजर ने लिखा कि बेल मोदी जी देते हैं या कोर्ट? @ThePlaycardGirl यूजर ने लिखा कि मनीष भी भ्रष्ट और भाजपा नेता भी भ्रष्ट हैं, पर अंतर यह है कि आपकी तरह बीजेपी व बीजेपी समर्थक भ्रष्ट बीजेपी नेता का समर्थन नहीं कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र ख़तरे में है, पर यह नहीं बताया कि यह तभी खतरे में क्यों आ जाता है जब कोई नेता भ्रष्टाचार में जेल चला जाता है?

@kumarpushan यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, भ्रष्टाचारियों की जो लिस्ट बनाई थी, आज आप उन्हीं लोगों का समर्थन कर रहे हैं। आपके मुंह से तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता। चन्दन नाम के यूजर ने लिखा कि भाजपा भ्रष्टाचार की बुनियाद पर ही खड़ी है इसलिए आप पार्टी से हमेशा खौफजदा रहती है, वरना कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं से इन्हें कोई दिक्कत नहीं है। @GangwarPati यूजर ने लिखा कि बीजेपी गंगा बन गई जिसमें में घुस कर सभी अपराधी पाक साफ दूध की तरह उजले हो जाते हैं, ना जाने देश की जनता कब जागेगी?

बता दें कि रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। करप्शन विंग को भाजपा विधायक के कार्यालय से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसी के चलते अब यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।