आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। अरविंद केजरीवाल ने 14 मार्च को भोपाल में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित की गई एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी तंज कसा है। कोरोना से लेकर, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी तक के मामले को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोला।

पीएम मोदी पर केजरीवाल ने कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर कम पढ़े लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा कि ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, जो तरंगे निकलेंगी उससे Corona भाग जाएगा। पूरे देश से थाली बजवा दी! भागा कोरोना? इसलिए देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत ज़रूरी है।” इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन का जिक्र कर पीएम पर हमला बोला।

सिसोदिया का जिक्र कर ऐसे बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येन्द्र जैन जिसने दिल्ली में बिजली, इलाज, दवाइयां मुफ़्त कर दीं। Mohalla Clinic बनाए और दूसरा मनीष सिसोदिया है जिसने दिल्ली में गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। Modi जी ने दोनों को Jail में डाल दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए उसी दिन मैं समझ गया कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए।” इसके साथ केजरीवाल ने कहा कि PM पढ़ा-लिखा नहीं होगा तो कोई भी बेवकूफ़ बना देगा कि Notebandi कर दो-“भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा”। क्या भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? पढ़े-लिखे PM को Economy-Technology, Science की जानकारी होगी।

सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @neerajdubey यूजर ने लिखा कि दिल्ली का CM भी ऐसा पढ़ा लिखा होना चाहिए जो अपने मंत्रियों को घोटाला ना करने दे, जो जेल जाने वाले मंत्रियों को कोई सुविधा नहीं दे, जो नए स्कूल, हॉस्पिटल बना कर दिखाए, जो मुश्किल समय अप्रवासी मजदूरों को दिल्ली बॉर्डर पर नहीं भिजवाए, जो नोटों पर भगवान की फोटो लगाने की सलाह ना दे। @DineshP777 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी दुनिया में पड़े लिखे तो बहुत हैं लेकिन आप सा घमंडी आज तक नहीं देखा जो बार बार यह जताता है कि मैं पड़ा लिखा हूं, भ्रष्टाचार के अलावा और क्या कर लिया आपने पढ़ लिख कर?

शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली में करोना का हाल क्या रहा पूरे विश्व ने देखा, यूपी का हाल भी पूरे विश्व ने देखा, कोरोना सभी के लिए था पर योजना सबने सबकी देखी। मनोज नाम के यूजर ने लिखा कि हमें तो समझदार चाहिए जिसका लोहा पूरा दुनिया मानती, देश की जनता मानती है तभी तो कुर्सी दे रखी है, आपको क्यों नहीं मिली? नवीन नाम के यूजर ने लिखा कि मुझे लगता अब कि मैं अन्ना जी और आपका समर्थन करके गलती की। थाली कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाने को था न की corona भगाने के लिए।