दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में योगा क्लास बंद करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें भीख मांगकर योगा क्लास चलाएंगे, लेकिन वह योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे। केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए।
अरविंद केजरीवाल ने कही ऐसी बात
केजरीवाल ने कहा कि योगा क्लासेस में लगभग 17 हजार लोग आ रहे थे, और अब उपराज्यपाल के आदेश के बाद फ्री योगा क्लासेस बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि, ‘आज यह मैं यह ऐलान करता हूं, योगा क्लासेस बंद नहीं होगी। इसके लिए मुझे भले ही कटोरा लेकर भीख मांगनी पड़े।’ जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली फार्मास्युटिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के बोर्ड आफ गवर्नेंस से इस प्रोग्राम को जारी रखने की मंजूरी मिल गई थी लेकिन एलजी ने इसके लिए अपनी मंजूरी नहीं दी। जिसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है।
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार
अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग केवल एक ही आसन जानते हैं, जो भ्रष्टासन है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह क्या योगासन की बातें कर रहे हैं। जब से सरकार में आए हैं, तब से केवल इनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है। केजरीवाल के कटोरा वाले बयान पर तंज कसते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, इतना पैसा कटोरा में कहां आएगा?
लोगों के रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने संबित पात्रा के बयानों को सही बताते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। कुछ लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बीजेपी केजरीवाल पर इस तरह के आरोप लगा रही है।
चेतन मिश्रा नाम के एक यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोरबी जैसी दर्दनाक घटना में लोगों की जान की जवाबदेही से कैसे ध्यान हटाया जा सकता है, कोई बीजेपी से सीख सकता है। धीरज यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बीजेपी वालों का भ्रष्टाचार तो गुजरात में दिख ही गया।’ रविंद्र शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मोदी की घटना पर पीएम को एक प्रेस कांफ्रेंस करने देते। राजीव शुक्ला नाम के एक यूजर ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि, ‘अगर आप के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं थे तो अभी तक जेल में क्यों हैं?’