मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपनी पार्टी को कट्टर ईमानदार बताते हुए कहा कि हमारे विधायकों को 20 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए लेकिन वह झुके नहीं। महंगाई और टैक्स को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस देश में केवल दो पार्टियां बची हैं। केजरीवाल के बयान पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान

उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में राष्ट्रीय स्तर पर केवल दो पार्टियां बची हुई हैं, एक है कट्टर ईमानदार पार्टी और दूसरी है कट्टर बेईमान पार्टी। उन्होंने दावा किया कि कट्टर ईमानदार पार्टी में मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक ईमानदार हैं, जो कट्टर बेईमान पार्टी है उसमें रोज भ्रष्टाचार सुनने को मिलता है। उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि कट्टर बेईमान पार्टी है, जिसके लोग एमएलए खरीदने में लगे हुए हैं।

बीजेपी पर बोला तीखा हमला

उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि कट्टर ईमानदार पार्टी जनता के टैक्स से स्कूल बनाने में लगी हुई है, कट्टर बेईमान पार्टी जनता से टैक्स लेकर अपने अमीर दोस्तों के कर्ज माफ करती है। उनसे एमएलए खरीदती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कट्टर ईमानदार पार्टी देश को अमीर बनाने में लगी हुई है और कट्टर बेईमान पार्टी के लोग अपने अमीर दोस्तों को और अमीर बनाने में लगे हुए हैं।

यूजर्स के रिएक्शन

उमेश शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – अपने मियां ही मिट्ठू बन रहे हो, अपनी तारीफ खुद करने में गजब की मजा आ रही है इनको। एके वर्मा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि अगर आपके मंत्री ईमानदार है तो सत्येंद्र जैन को जेल क्यों भेजा गया है? सरकारी नौकरी में तो गिरफ्तारी होने के निलंबित कर दिया जाता है, आप उन्हें अभी तक मंत्री पद क्यों दिए हुए हैं? संदीप गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘खुद ही ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, सत्येंद्र जैन से सब ने देख लिया कि आप की पार्टी कितनी ईमानदार है।’

विष्णु मित्तल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – बात तो ठीक है। कट्टर ईमानदार पार्टी न खाती है और न खाने देती है। और कट्टर बेईमान पार्टी दिल्ली को दारू का अड्डा बना देती है। अपने दोस्तों का घर भरने के लिए दिल्ली की जनता के खजाने पर डाका डलवाती है। तनिश नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि आज तो केजरीवाल जी ने बीजेपी को धो डाला। अभिनव नाम के एक यूजर पूछते हैं – अरे भाई राष्ट्रीय स्तर पर आप कैसे हो सकते हैं, आपके कितने सांसद लोकसभा पहुंचे हैं?