प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस बीच जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी को एक चिठ्ठी लिखी है। जिसको दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। दिल्ली सीएम द्वारा शेयर की गई चिट्टी पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
पीएम मोदी को मनीष सिसोदिया ने लिखी चिठ्ठी
पीएम नरेंद्र मोदी को मनीष सिसोदिया ने लिखा,’प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते, शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक़्क़ी के लिए पढ़ा-लिखा PM होना ज़रूरी है।’
इसके साथ उन्होंने लिखा कि आज हम 21 सदी में जी रहे हैं। दुनिया भर में विज्ञान और टेक्नॉलॉजी में, हर रोज़ नई तरक्की हो रही है। सारी दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बात कर रही है। ऐसे में जब मैं प्रधानमंत्री जी को ये कहते हुए सुनता हूं कि गंदे नाले में पाईप डालकर उसकी गंदी गैस से चाय या खाना बनाया जा सकता है तो मेरा दिल बैठ जाता है।
अरविन्द केजरीवाल के पोस्ट पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
अरविन्द केजरीवाल द्वारा शेयर किये गए पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किये हैं। @minakshi_25 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- मोदी को वोट देने वाले 99.99% लोगों को कोई फर्क ही नहीं पड़ता मोदीजी की डिग्री क्या है? उल्टा लोग इसमें ज्यादा रुचि ले रहे हैं और जांच भी कर रहे हैं कि IIT की डिग्री वाले ने ऐसा कौन सा तीर मार लिया भला?
@Profdilipmandal नाम के एक यूजर लिखते हैं- उच्च शिक्षित आदमी सबसे घटिया शासक हो सकता है। दुनिया में लोकतंत्र आने के बाद ये बहस चली कि क्या सिर्फ़ शिक्षित लोग चुने जाएं। काफ़ी समय तक कम पढ़े लिखे और गरीब लोगों को वोट देने का अधिकार नहीं था। फिर सारी दुनिया में माना कि शासन करने की क्षमता का शिक्षा से कोई संबंध नहीं है।
@iamjainshubham नाम के एक यूजर ने पूछा- मतलब मनीष पीएम पद के उम्मीदवार हैं? @Ekthi_MeenuD नाम के एक यूजर लिखते हैं कि परंतु सिसोदिया तो खुद 12 वीं पास मात्र हैं, ये क्यों उछल रहा हैं? @vinodagrawal58 नाम के एक यूजर ने कहा- झूठ बोलने की भी हद होती है…आपके शिक्षा मंत्री की शैक्षणिक योग्यता क्या है? जो अभी जेल में हैं? @Kishan591 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि गजब का मजाक चल रहा है।