दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर काम ना करने देने का आरोप लगाते रहते हैं। इसी बीच सत्येन्द्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप आदमी पार्टी के तमाम नेता केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने शाहरुख खान से पीएम की तुलना करते हुए तंज कसा है।
सीएम केजरीवाल का भाजपा पर हमला
न्यूज 18 इंडिया के एक कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली सीएम और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं एक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए गया तो वहां भाजपा वाले मुझे काला झन्डा दिखाने के लिए खड़े थे। मैंने उनसे कहा कि यहां तुम्हारे बच्चे भी पढ़ेंगे, दिल्ली के तमाम स्कूलों से अच्छा स्कूल हमने बनवाया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कम पढ़े लिखे पीएम होंगे तो कोई भी ऐरा गैरा आकर कह देगा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा तो वह मान भी लेंगे।
पीएम पर ऐसे कसा तंज
आप नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक मूवी आई थी डर, जिसमें शाहरुख़ खान और जूही चावला थे। शाहरुख खान जूही चावला को लेकर बेहद Obsessed था। वो कहता रहता था कि क.. क.. क.. किरन। ऐसे ही वो (नरेंद्र मोदी) भी कहते हैं कि क क क केजरीवाल। अगर उनके पास कोई चाइना की समस्या लेकर जाए तो केजरीवाल। केजरीवाल को कैसे जेल में डालें, मनीष सिसोदिया को कैसे जेल में डालें। बस यही करते हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@iVinodBachheti यूजर ने लिखा कि फिलहाल तो दिल्ली बोल रही है – श श श शराब, घ घ घ – घोटाला।
@RohitCh92235273 यूजर ने लिखा कि ऐसे ही नौटंकी करते रहो, मोदी जी तो नाम तक नहीं लेते हैं और चुपचाप अपना काम करते रहते हैं। ऐसे ही कॉमेडी करते रहो और मंत्री जेल जाते रहेंगे जनता को सब पता है। एक यूजर ने लिखा कि लगे रहो यही हरकतें नरेंद्र मोदी को 400 प्लस सीटें 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलवा देंगी। आप और आपका कुनबा कितना भ्रष्टाचारी है, ये सबको पता है।
एक यूजर ने लिखा कि इतने कट्टर ईमानदार हैं आपके नेता तो जमानत क्यों नहीं हो रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसी ने भी मोदी जी के मुंह कही इनका नाम सुना हो तो बताए। @p_sahibsingh यूजर ने लिखा कि पूरे इंटरव्यू में मोदी मोदी तो खुद ही कर रहे हैं, कभी मोदी जी के मुंह से अपना नाम सुना हो तो बताओ। एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी टीवी पर बैठकर पीएम मोदी पर निजी हमले कर रहा है, और मीडिया पर हमला कर रहा है।