बिहार में राजनीतिक उठापठक के बाद नीतीश कुमार फिर सीएम बन चुके हैं। सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार पहली दिल्ली पहुंचे तो लगभग सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। बिहार सीएम 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की तो लोग सवाल पूछने लगे।
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई – शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की खरीद फरोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर लोग सवाल पूछ रहे हैं। रवि प्रशांत तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि आपने शराब घोटाले पर नीतीश जी से नहीं बात की? इस मुद्दे पर भी आपको से चर्चा करना चाहिए था। आपको नीतीश जी जरूर बताते कि कैसे शराब की होम डिलीवरी की जाती है। राहुल सिसोदिया नाम के यूजर ने लिखा कि चलिए धीरे-धीरे करीब आ रहें है। बधाई इस मुलाकात क
@IKJha17 यूजर आईडी से लिखा गया कि हां आप दोनों ही अति गंभीर व्यक्ति हैं इसलिए बात तो गंभीर ही करेंगे।परंतु आप दोनों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। @therishabhs यूजर आईडी से लिखा गया कि कहां इधर-उधर की बाते बता रहे हो, PM कौन बनेगा, इस पर बात हुई होगी।
@shree0143 यूजर आईडी से लिखा गया कि नीतीश सही आदमी नहीं है, कभी भी पलट सकते हैं। इस बात को केन्द्र में रखकर ही कोई फैसला लीजिएगा। @aloksharma1812 यूजर आईडी से केजरीवाल के ट्वीट पर लिखा गया कि इसका मतलब बिहार की शिक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है। वहां के स्कूल बहुत अच्छे हैं या आप फिर बिहार में चुनाव नहीं लड़ेंगे। @dilippa71980726 हर चुनाव के वक्त विपक्ष के लिए गंभीर विषय एक ही होता है कि कैसे मोदी को हटाया जाए,कैसे भाजपा से छुटकारा पाया जाए , जो उनसे कभी होने वाला नहीं है!
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय झा भी मौजूद थे। केजरीवाल से पहले नीतीश कुमार ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी.राजा से भी उनके पार्टी कार्यालयों में मुलाकात की थी।