दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक चिट्ठी सार्वजानिक की है। इस चिट्ठी में जेल में बंद मनीष सिसोदिया द्वारा लिखी गई एक कविता है, जिसमें सीएम केजरीवाल ने, मनीष सिसोदिया का नाम संदेश बताकर इसे शेयर किया है। अब इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
मनीष सिसोदिया ने अपनी कविता की शुरुआत में लिखा है कि अगर हर गरीब को मिली किताब तो नफरत की आंधी कौन फैलाएगा। सबके हाथों को मिल गया काम तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा। अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जायेगा। मनीष सिसोदिया के इस कविता को ग्राफिक्स के जरिये बनाया गया है। पत्र को शेयर कर सीएम केजरीवाल ने लिखा कि जेल से मनीष जी का पत्र।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
गौरव परासर नाम की यूजर ने लिखा कि जेल के अंदर अभी तक मसाज की व्यवस्था थी परंतु अब तो ग्राफिक्स डिजाइनर की भी व्यवस्था हो गई क्या? @drsheikhBJP यूजर ने लिखा कि सत्येंद्र जैन नहीं लिखते? बस पूछ रहा हूँ। एक यूजर ने लिखा कि एक सच्चे देशभक्त को न डराया जा सकता है और ना ही हराया जा सकता है। आम आदमी ज़िन्दाबाद था, है और रहेगा!
@arbindjha यूजर ने लिखा कि पूर्व शराब मंत्री जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, जिसको कोर्ट जमानत इसलिए नहीं दे रहा क्योकि उसने घोटाला किया है, वो व्यक्ति शिक्षा पर ज्ञान दे रहा है। @brand_shweta यूजर ने लिखा कि सबूत दिखाओ ये पत्र मनीष सिसोदिया ने ही लिखा है? प्रकाश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि अरे भई ये पत्र नहीं, कविता है, पोस्ट करने के पहले ख़ुद भी तो पढ़ लीजिए एक बार केजरीवाल जी।
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने इससे पहले भी तिहाड़ जेल से पत्र लिख चुके हैं। पत्र के जरिये मनीष सिसोदिया केंद्र सरकार और भाजपा पर हमले करते हैं। इस पत्र के जरिये भी उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर किया है। कविता के अंत में सिसोदिया ने लिखा है कि जेल भेजो या फाँसी दे दो, ये कारवां रक नहीं पाएगा, अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा!