दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने बयानों के जरिए सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने हाल में यह कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है। दिल्ली सीएम (Delhi CM) के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन (Reaction) देने लगे।

अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं। देश में महंगाई की दर 7% है, सबसे ज्यादा महंगाई दर BJP शासित गुजरात, मध्यप्रदेश और यूपी में है जहां महंगाई दर 8% है। वहीं दिल्ली में 4% है। देश में सबसे सस्ता शहर दिल्ली है। क्योंकि यहाँ सरकार जनता के लिए काम करती है।” उन्होंने कहा कि यह डाटा मैं नहीं दे रहा हूं बल्कि केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, यहां पर सबसे ज्यादा महंगाई होनी चाहिए लेकिन ऐसा नही है।” इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारी सरकार तीसरी बार बनी है और एमसीडी में भी हमारी सरकार आ गई। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किए हैं।

बीजेपी नेता ने कसा तंज

बीजेपी नेता प्रियंका सिंह रावत ने कमेंट किया कि घोटाले करके दिल्ली को लूटने वाली आप सरकार महंगाई पर क्रेडिट खाने की कोशिश जो कर रही है उसपर ये भी बताए की दिल्ली कोई राज्य नही जिसमे महंगाई कम करने का श्रेय राज्य सरकार को मिले। आप कृपया शराब घोटाले पर जवाब दीजिए और अपने मंत्री मनीष सिसोदिया का इस्तीफा ले कर मिसाल पेश कीजिए।

बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह ने लिखा,”पहले हवाला कारोबार घोटाला फिर शराब घोटाला और अब एक आज झूठ का घोटाला। देश में महंगाई 5.88% है और आपके बताए किसी भी राज्य में महंगाई दर 7 % से कम ही है। सबसे ज्यादा महंगाई तेलंगाना में है और आप गुजरात में बता रहे। लग रहा गुजरात की जनता का मारा चुनावी थप्पड़ अभी भी दर्द दे रहा है।”

लोगों के रिएक्शन

@IPrasu0007 नाम के एक ट्विटर हैंडल नाम के एक यूजर ने लिखा,”अरे भाई यहां एक रूपया की चीज़ 5 की मिलती है, क्या गजब का झूठ बोलते हो।” सुमन नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि कौन सी दुकान से सामान लेते हो? यहां से ज्यादा महंगाई किसी भी शहर में नहीं है। राजेंद्र शुक्ला नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – आंकड़े बताकर जनता को मूर्ख बना रहे हैं, जबकि सबको पता है कि दिल्ली से ज्यादा महंगाई कहीं नहीं है। @Amit_an_Indian नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि आपका एक झूठ लोगों को याद कराता हूं। राजनीति में आने पर इन्होने कहा था कि इनकी पार्टी का अध्यक्ष कोई एक बार ही बनेगा। अब ये पिछले 10 साल से अध्यक्ष हैं और अब तो इन्होने चीन की तरह ख़ुद को आजीवन अध्यक्ष घोषित कर दिया है।