दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने 134 पार्षदों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पार्षदों को संबोधित भी किया। जहां उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि आप सबको दोस्त बना लीजिए, एक दिन भारतीय जनता पार्टी को भी आम आदमी पार्टी में शामिल करा लेंगे। दिल्ली सीएम के इस बयान पर लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान

पार्षदों को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें किसी से दुश्मनी नहीं बढ़ानी है बल्कि हमें यह सब खत्म करना है। जितनी हैं, उसे भी खत्म कर देनी हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारी किसी से दुश्मनी है तो वह समाज में फैली कुरीतियों से हैं। जिन्होंने कभी भी हमारे खिलाफ काम किया है, उन सभी को दोस्त बना लो। आगे उन्होंने कहा कि आखरी में बीजेपी को भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन करा देंगे।

एमसीडी चुनाव को बताया उन्होंने सबसे कठिन चुनाव

इस कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी नजर में यह चुनाव बहुत मुश्किल था। केजरीवाल ने आगे कहा, “जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरी मशीनरी के साथ हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा, उस हिसाब से मेरे लिए यह सबसे मुश्किल चुनाव था।” उन्होंने कहा कि इनके कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इस चुनावी मैदान में उतर गए थे।

लोगों के रिएक्शन

चयनिका उनियाल नाम की एक यूजर ने सवाल किया कि क्या वन पार्टी रूल का इरादा है दोस्त? रिंकू गौतम नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – हां वैसे भी कांग्रेस के साथ पहले से ही मिले हुए हैं और केवल अब बीजेपी ही बची है। प्रकाश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ” बीजेपी कोई रसगुल्ला है क्या? जो मुंह में डाला और पेट में चला गया। काम तो कुछ करा नहीं सकते हो।”

एक अन्य ने ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि जिंदगी में कुछ हो ना हो लेकिन इस तरह का कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है। आकाश गर्ग नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “बंदे का कॉन्फिडेंस लेवल तो देखो, गजब का मास्टर प्लान बना रखा है।” दीपाली शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि एक दोस्त मुझे भी याद आ रहा है आपका, कुमार विश्वास जी.. जिनके कारण आज पार्टी का मजा लूट रहे हो। सुभ्रा नाम की एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया – बीजेपी को आम आदमी पार्टी में बुलाओगे या फिर खुद बीजेपी में शामिल हो जाओगे?