दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। इस मौके पर वह नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही कांग्रेस पर भी कटाक्ष कर रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी को कांग्रेस नहीं बल्कि हम हरा सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।
दिल्ली सीएम का बयान : अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा कि बीजेपी के 27 साल के शासन से यहां के लोग बहुत परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है कि उन्हें कांग्रेस नहीं हटा सकती है। हर बार जीत की वजह से बीजेपी में घमंड आ गया है इसलिए गुजरात के लोग बहुत उम्मीद से आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है।
लोगों ने यूं कसा तंज : मुकेश नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अच्छा इसलिए पंजाब का पैसा गुजरात भेजा जा रहा है। A.N मुखर्जी नाम के एक यूजर ने लिखा – कांग्रेस नहीं, बीजेपी को आम आदमी पार्टी हरा सकती है क्योंकि वह बीजेपी जैसा ही झूठ बोल लेती है। मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा – गुजरात जीतने के बाद पंजाब की तरह यहां का पैसा दूसरे राज्य को जीतने में लगा देना। अनुभव शुक्ला लिखते हैं कि आपके जीतने से क्या फायदा? आखिर सारा पैसा तो विज्ञापन में ही जाना है।
अनुज शर्मा नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि जिस तरह से गोवा और उत्तराखंड में हराया? प्रकाश नाम के एक यूजर लिखते हैं – मुफ्त का लालच देकर गुजरात भी जीतने का प्लान बना रहे हो। यहां जीतने के बाद गुजरात का पैसा दूसरे राज्य में प्रचार के लिए लगाने का विचार बना रखे हो क्या? सनी प्रजापति नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि जीतकर सारे पैसे विज्ञापन में लगा देना।
गुजरात में बिजली बिल को लेकर कही यह बात : अरविंद केजरीवाल ने अपने दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल को गुजरात में उतारा जा सकता है। दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी, ऐसा गुजरात में भी किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।