Arvind Kejriwal in Gujarat : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनैतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में लग गए हैं। गुजरात पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvimd Kejriwal) ने रोड शो किया। जहां उन्होंने कहा कि मैं गुंडागर्दी नहीं करता, अगर गुंडागर्दी चाहिए तो उन्हें वोट दो। केजरीवाल के बयान पर लोग चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कही ऐसी बात

अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि मैं यहां की जनता से एक ही निवेदन करने आया हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मुझे केवल बच्चों की शिक्षा और बिजली व्यवस्था जैसे मुद्दों पर काम करना आता है। मुझे गुंडागर्दी करनी नहीं आती, मैं ईमानदार और शरीफ आदमी हूं। आगे उन्होंने कहा कि अगर गुंडागर्दी चाहिए तो उनको वोट दे देना।

बीजेपी (BJP) पर बोला हमला

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह लोग 27 सालों से गुंडागर्दी ही कर रहे हैं, गाली – गलौज, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चाहिए तो उनके पास चले जाना। अगर आपको बिजली, पानी, स्कूल और शिक्षा चाहिए तो मेरे पास आ जाना, मैं करा दूंगा। इसके साथ केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं अपने द्वारा किए गए वादे को नहीं पूरा कर पाया तो 5 साल बाद वोट मांगने नहीं आऊंगा।

लोगों ने यूं ली चुटकी

रौनक नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि लेकिन आपको भी तो भ्रष्टाचार करना आता है। प्रीतम नाम के एक यूजर ने लिखा – गुंडागर्दी करनी नहीं आती लेकिन शराब के ठेकों से कमीशन का खेल कर देते हैं। अंकिता नाम की एक यूजर ने पूछा, ‘अगर आपको भ्रष्टाचार करना नहीं आता है तो आप के मंत्री जेल में क्यों हैं।’ गोपाल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि उनको भेज दे दिया तो फिर गुंडों की ही वापसी हो जाएगी। ये क्या उपाय बता रहे हो।

अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि ये राजनीति करना बिल्कुल नहीं जानते हैं लेकिन अच्छा खासा ड्रामा जरूर कर लेते हैं। सलमान शेख नाम के टि्वटर हैंडल द्वारा लिखा गया कि नहीं सर जी, आप तो गुंडागर्दी नहीं करते लेकिन दिल्ली में दंगे जरूर करवा देते हो। अतुल सेठ नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि आप चुनाव प्रचार करने गए हो कि वहां की जनता को चुटकुले सुनाने?