दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 27 अक्टूबर को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर निशाना साधा। केजरीवाल ने बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दिन वह भी कहेंगे कि बीजेपी गंदी पार्टी है और आम आदमी पार्टी अच्छी है। केजरीवाल ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया से शेयर किया तो लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर यूं साधा निशाना

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘इन्होंने दिल्ली का सिर झुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इनसे बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं होती और कूड़े के पहाड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता स्कूल देखने जा रहे हैं, हमें अपना काम दिखाने में शर्म नहीं आती लेकिन इन्हें कूड़े का पहाड़ दिखाने में शर्म आती है।

संबित पात्रा पर बोला हमला

केजरीवाल ने आगे कहा कि ये नए 16 कूड़े के पहाड़ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, आज दिल्ली के दो करोड़ों कसम खाएंगे कि वो इस बार एमसीडी चुनाव में दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए वोट करेंगे। संबित पात्रा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि एक दिन जरूर आएगा, जब संबित पात्रा भी कहेगा कि बीजेपी गंदी पार्टी है और आम आदमी पार्टी अच्छी है। इस बार बीजेपी वाले भी बीजेपी को वोट नहीं देंगे और कांग्रेस को जीरो हो गई है। वो दिन भी दूर नहीं, जब दिल्ली में बीजेपी भी जीरो हो जाएगी।

लोगों के रिएक्शन

अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘हम लोगों के दिल जीतने वाले हैं, इनकी तरह लड़ाई झगड़ा नहीं करना।’ सुष्मिता नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – झूठ के नाम पर खड़ी हुई पार्टी बहुत दिन तक नहीं चलने वाली है इसलिए मैं आपको बता रही हूं कि आम आदमी पार्टी एक दिन खत्म हो जाएगी। करुणाकर साहू नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं – क्या आपकी पार्टी को संबित पात्रा का सर्टिफिकेट चाहिए?

सतीश मित्तल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दिल बहलाने को डायलॉग अच्छा है गालिब। श्याम कुमार शर्मा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – मुझे तो अब्बा संबित पात्रा की प्रतिक्रिया का इंतजार हैं। पटेल नाम की एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आज दुग्गल साहब जादूगर बने हुए हैं। देवेंद्र कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – मुंगेरीलाल के हसीन सपने।