नई दिल्ली में आबाकारी के कथित घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के करीबी विजय नायर को एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। नायर को पहले पूछताछ के लिए सीबीआई हेड क्वाटर बुलाया गया था। जहां पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी तो लोगों ने चुटकी ली।

अरविंद केजरीवाल ने कही ऐसी बात

विजय नायर की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर हमारी पार्टी के कम्युनिकेशन का काम देखता है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब में बहुत अच्छा काम करता था, वहां पर हमारी सरकार बन गई। जिसके बाद उसे गुजरात चुनाव का कम्युनिकेशन देखने लगा था। इसको बीजेपी ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंनें सवाल किया कि मुझे समझ में नहीं आता, उसका शराब या शराब घोटाले से क्या संबंध है?

दिल्ली सीएम ने मनीष सिसोदिया का किया जिक्र

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग 24 घंटे सोचते हैं कि आम आदमी पार्टी को कैसे कुचला जाए। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर उन्होंने दावा किया कि उन्हें फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया अब यह लोग अगले हफ्ते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार कर लेंगे।

यूजर्स ने ली चुटकी

पीयूष नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे ये मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर इतना जोर दे रहे हैं? प्रीति चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने पूछा – आप को सीबीआई ने फोन करके बताया है या फिर घर पर आकर कह कर गए हैं कि हम अगले हफ्ते मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाले हैं। गणेश नाम की एक यूजर ने लिखा कि आप तो गजब का नाटक कर लेते हैं। प्रदीप नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ सवाल किया कि अरे सर सभी को जेल भेज कर ही दम लेंगे क्या?

बीजेपी नेता ने विजय नायर की गिरफ्तारी पर दिया ऐसा बयान

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विजय नायर की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। इस मसले पर उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘डियर अरविंद केजरीवाल, विजय नायक कौन हैं? सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान की तरह एक और कट्टर ईमानदार पंजाब चुनाव के लिए आप के खजाने को फंड करने के लिए शराब माफिया से पैसा इकट्ठा करने वाले बिचौलिए पर भी कुछ प्रकाश डालो।’