Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने इस दौरान एक बड़ा ऐलान अपने संबोधन में कर दिया जिसने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी। दरअसल, केजरीवाल ने सीएम के पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे और फिर जनता के बीच जाएंगे। अगर दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा सीएम बनाएगी तो वह कुर्सी को संभालेंगे।

विधायक दल चुनेंगे नया सीएम- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बताया कि वह दो दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देंगे और फिर उनकी जगह पार्टी से ही कोई नेता सीएम पद संभालेगा। हालांकि उन्होंने नाम का खुलासा अभी नहीं किया। केजरीवाल ने कहा कि मेरे इस्तीफे के बाद विधायक दल की मीटिंग होगी जिसमें विधायक जिस चेहरे को चुनेंगे वह दिल्ली का नया सीएम होगा।

सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बहार

केजरीवाल के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी कुछ हलचल देखने को मिल रही है। केजरीवाल के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बहार सी आ गई है। लोग ऐसे-ऐसे मीम्स वायरल कर रहे हैं कि आप देखकर लोटपोट हो जाएंगे। केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद मनीष सिसोदिया का नाम सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे के साथ सिसोदिया के इस्तीफे का भी ऐलान कर दिया।

इस्तीफे के ऐलान के साथ सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे के ऐलान के साथ कहा, ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा।