शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता पर चल रही सीबीआई जांच के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर शिक्षा घोटाला को लेकर भी आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में नई दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी हमलावर है। आप विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी पर तंज कसा है।
नरेश बालियान ने बीजेपी पर साधा निशाना
नरेश बालियान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि पिछले 8 सालों से देश में दिन-रात हिंदू मुसलमान, दंगे फसाद करने वाले भाजपाइयों को आज माननीय अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जी अब दिन रात स्कूल अस्पताल का रट लगवा रहे हैं। यही तो जनता की और हमारी आम आदमी पार्टी की जीत है। आओ हमारे पिच पर खेलने, हम तुम्हें बोल्ड करेंगे भाजपा वालों।’
लोगों की प्रतिक्रियाएं
महेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ दिल्ली दंगे में केजरीवाल जी के सबसे विश्वसनीय पार्सल ताहिर हुसैन, जिसे आपके मुखिया जी ने क्लीन चिट दी थी, मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सलाखों के पीछे हैं, सच है ना?’ प्रकाश नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि बाद शराब घोटाले की हो रही थी, तुम लोगों से हिंदू मुसलमान पर ले गए। जब घोटाले का पर्दाफाश होने लगा तो जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हो।
हरविंदर नाम के एक यूजर ने आप नेता की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी का हिंदू मुसलमान का पुराना हो गया, वह आम आदमी पार्टी से प्रेरणा लेकर गरीब कल्याण, स्कूल, अस्पताल और कॉलेजों की बात कर रही है। एक अन्य यूजर द्वारा लिखा गया कि यही तो बदलाव की राजनीति है। अरुण नाम के एक यूजर ने लिखा – तुम्हारी पिच केवल दिल्ली और पंजाब तक ही है, बाकी सब जगह तुम लोग नाइट वॉचमैन की तरह रहते हो। इलेक्शन सीजन में आ जाते हो और हारने के बाद दूसरी जगह ढूंढने लगते हो।
स्कूल देखने पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता से भिड़ गए थे आम आदमी पार्टी के विधायक
हाल में ही एक समाचार चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज को चुनौती दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि चलकर नए 500 स्कूल दिखाना। सौरभ भारद्वाज और गौरव भाटिया पहुंचे हुए थे। इसके बाद गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि अभी स्कूल केवल बन ही रहा है। वहीं सौरभ भारद्वाज ने गौरव भाटिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह केवल दो स्कूल देखने के बाद ही भाग गए थे।