फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव वाली स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के घर के के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिदोदिया ने सीएम आवास पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तोड़-फोड़ की है।
मनीष सिसोदिया ने लगाया भाजपा पर आरोप: मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि “दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं। बीजेपी के गुंडे CM केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाजे तक लेकर आई।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मानस पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “चारों तरफ से बेईज्जत होने के बाद, जनता का ध्यान भटकाने के लिए नई नौटंकी चालू हो चुकी है। सिसोदिया तुम केजरीवाल की चौकीदारी करो।” मोहित गुलाटी नाम के यूजर ने लिखा कि “मैं ऐसी घटनाओं की निंदा करता हूं, कृपया कुछ तथ्य यूट्यूब पर अपलोड करो।” अनंत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “कश्मीरी पंडितों को गाली देकर और कश्मीरी बहनों के साथ हुए बलात्कार और उनको लकड़ी चीरने वाली आरी से दो हिस्सों में चीर देने वाली घटनाओं को झूठा बताने के बाद लोग तुमसे नफरत करने लगे हैं इसलिए खुद हमला करा कर ड्रामा करा रहे हो।”
मनीष सिसोदिया के आरोप पर अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि “हम कैसे मान लें, यूट्यूब पर डालो पहले।” विश्वजीत नाम के यूजर ने लिखा कि “जाकर पुलिस कंप्लेंट करिए..ट्वीटर पर प्रचार करने की क्या जरूरत है।” सोनम शर्मा नाम की यूजर ने लिखा कि “राजनीति वालों का स्तर क्या अब इतना गिर गया कि एक मुख्यमंत्री के घर पर यह सब। इतना जहर।”
सुरिंदर बिष्ट नाम के यूजर ने लिखा कि “सुना है दिल्ली पुलिस उन लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने वाली है। कहीं ये तुम्हारे भेजे हुए गुंडे तो नहीं हैं इसीलिए FIR दर्ज कराने के बजाय ट्विटर पर रो रहे हो।” सुशील सोनी नाम के यूजर ने लिखा कि “ये पूरी घटना आप यू-ट्यूब पर डाल दो तो जनता भी देखे कि आखिरकार कौन थे वो लोग।”
ललित नागोरी नाम के यूजर ने लिखा कि “वैसे ये सब केजरीवाल के कश्मीरी पंडितों वाले बयान से ध्यान हटाने के लिए स्क्रिप्ट लिखी गई है, कोई नई बात नहीं है।” जगदीप रावत नाम के यूजर ने लिखा कि “BJP को डर AAP से ही लगता है। कांग्रेस को तो मजबूत होने की ये खुद कामना करते हैं क्योंकि कांग्रेस B टीम है BJP की।”