दिल्ली शिक्षा मॉडल को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। बच्चों की एग्जाम कॉपी को शेयर कर भाजपा नेता ने दिल्ली की शिक्षा नीति पर सवाल उठाया तो सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए प्रधानमंत्री पर भी तंज कस दिया है। दरअसल दिल्ली भाजपा नेता हर्ष खुराना ने परीक्षा में कम नंबर पाए बच्चों की कॉपी शेयर कर लिखा कि हर साल 9वी में 1 लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी है। इसका जवाब खुद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिया है।
भाजपा नेता उठाया सवाल, केजरीवाल ने दिया ये जवाब
भाजपा नेता हर्ष खुराना ने लिखा कि यह देखिए दिल्ली सरकार के स्कूलों का सच। अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति। किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9। हर साल 9वी में 1 लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है। और यह कहते है शिक्षा में क्रांति ला दी। ग़ज़ब है। इस पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ायेंगे। इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फ़र्ज़ी डिग्री लेकर PM बने।
अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज
इसके अलावा एक और ट्वीट कर सीएम केजरीवाल ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर चाहे जितने पैसे खर्चने पड़ें, हम खर्चेंगें। हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगें। कल को इन्ही बच्चों में से कोई देश का प्रधान मंत्री बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई अनपढ़ व्यक्ति देश का PM बने। सोशल मीडिया पर सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
@gaurav5pandey यूजर ने लिखा कि माननीय, सिर्फ प्रधानमंत्री ही क्यों? हमें पार्षद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति कोई भी अनपढ़ नहीं चाहिए? न ही ऐसा मंत्री और सांसद चाहिए जो जेल जाए। देश के भविष्य को संवारने के लिए शराबबंदी भी होनी चाहिए। @HritikSh4U यूजर ने लिखा कि दुःख होता हैं ये देखकर की जब कोई व्यक्ति प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास करके फिर एक मुख्यमंत्री बनकर इस प्रकार की अनर्गल बातें स्वयं के देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलता हैं। महोदय कृपया कुछ तो लिहाज कीजिए।
एक यूजर ने लिखा कि यह बिलकुल सही सोच है, देश का अगला प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना ही चाहिए। @RealSumanMondal यूजर ने लिखा कि ‘आप’ बोल देंगे और हम मान लेंगे? इतना झूठ ही बोलना है, तो इतना पढ़ने लिखने का क्या फ़ायदा? @DrPremShankerS1 यूजर ने लिखा कि देश भी यही चाहता है कि जिसके दो मंत्री भ्रष्टाचार के केस में जेल में बंद है भविष्य में दिल्ली का मुख्यमंत्री फिर कभी ना बने। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ पीएम ही नहीं, हर किसी का पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है केजरीवाल जी, आप सिर्फ उसी की बात क्यों कर रहे हैं जहां आपकी नजर टिकी हुई है।