अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह विपश्यना साधना (Vipassana Meditation) के लिए जा रहे हैं। विपश्यना एक प्राचीन ध्यान पद्धति है, जिसमें एक निश्चित अवधि तक किसी भी तरह की बातचीत पर प्रतिबंध रहता है, यहां तक कि किसी से संवाद या संकेतों के माध्यम से भी बातचीत करने पर मनाई होती है। अब सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि क्या आपने विपश्यना की है? अगर नहीं, तो एक बार ज़रूर कीजिए।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा, “आज विपश्यना साधना के लिये जा रहा हूं। साल में एक बार जाने की कोशिश करता हूं।1 जनवरी को लौटूंगा। कई सौ साल पहले भगवान बुद्ध ने ये विद्या सिखाई थी। क्या आपने विपश्यना की है? अगर नहीं, तो एक बार ज़रूर कीजिए। मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक बहुत लाभ होता है।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@theronitbhatia यूजर ने लिखा कि अगर विपश्यना जैसी प्रक्रिया करने के बाद आपकी यह हालत है, तो मैं इसे कभी नहीं करूंगा और सभी को ऐसा न करने की सलाह देता हूं। जब आचरण से झूठ, छल, कपट समाप्त हो तभी विपश्यना का लाभ समझो, नहीं तो सरकारी धन पर छुट्टी मनाने का यह तरीका है। @sharadoffice यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, आप सार्वजनिक जीवन में हैं तो इतनी लंबी छुट्टी कैसे ले सकते हैं? आम जनमानस के कार्य किसी और के भरोसे पर कैसे छोड़ सकते हैं?

निघत अब्बास ने लिखा कि मैं आशा करती हूं कि विपश्यना साधना करने के बाद आप का वाकई हृदय परिवर्तन होगा और आप कम से कम अब सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को मंत्री पद से मुक्त करेंगे। @MayankSharmaAAP यूजर ने लिखा कि आप पहले मुख्यमंत्री हैं जो छुट्टी लेकर छुट्टी पर जाते हैं वरना हम तो आम तौर पर देखते हैं कि नेता लोग पदों पर रहकर भी छुट्टी मानते रहते हैं और सरकारी खर्चों पर मस्ती करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि काहें झूठ बोल रहे हैं केजरीवाल जी, आप तो क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी मनाने जा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल विपश्यना (Arvind Kejriwal, Vipassana Meditation) के लिए जा चुके हैं। 2016 में वह 10 दिनों के लिए विपश्यना ध्यान के लिए नागपुर गए थे। इसके अगले साल, वह महाराष्ट्र के इगतपुरी और हिमाचल प्रदेश के धर्मकोट पहुंचे थे। इस बार अरविंद केजरीवाल विपश्यना ध्यान के लिए कहां जा रहे हैं, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।