दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अपने नए घर को लेकर विवादों में बने हुए हैं। उनके नए सरकारी आवास को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं। खर्च को लेकर केजरीवाल सरकार खामोश है तो वहीं आप नेता जवाब में प्रधानमंत्री के घर के खर्च से तुलना कर रहे हैं। इसी बीच सीएम केजरीवाल के आवास की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिससे आप इस आलिशान घर की व्यवस्था का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड #SheeshMahalKhulGaya!

ट्विटर पर #SheeshMahalKhulGaya ट्रेन कर रहा है, जिसके जरिये लोग सीएम केजरीवाल के आलिशान घर के अन्दर के फोटो और वीडियो शेयर किये जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल के घर के अन्दर दरवाजे सेंसर युक्त लगाये गए हैं जो रिमोट से भी खोले या बंद किये जा सकते हैं। लगभग सभी दरवाजे में सेंसर लगाया गया है। वहीं कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

भाजपा नेता ने उठाया सवाल

भाजपा नेता कपिल मिश्र ने ट्वीट कर केजरीवाल के घर पर पांच सवाल उठाये हैं। केजरीवाल के शीश महल के फोटो विडियो सबके सामने है, पर सच और भी भयावह है। ये पूरी बिल्डिंग अवैध है , कागज पर ये बिल्डिंग है ही नहीं, ना नक़्शा, ना टेंडर, ना अनुमति। सरकार के डॉक्युमेंट्स में तो इसका अस्तित्व ही नहीं। इस नयी बिल्डिंग से संबंधित कोई भी पेपर कहीं नहीं। वन विभाग से केवल पुरानी बिल्डिंग के रेनोवेशन के लिए 9 पेड़ों को काटने की अनुमति मिली, नयी बिल्डिंग बनाने में 150 पेड़ काटे गए। जिस बिल्डिंग के रेनोवेशन का टेंडर हुआ और जिस बिल्डिंग के लिए सारी ख़रीददारी दिखाई गई , वो बिल्डिंग तो आज है ही नहीं , उसकी जगह एक लॉन है। दो बड़े सवाल – जब पुरानी बिल्डिंग का रिनोवेशन हुआ ही नहीं तो बिल कैसे पास हुए? और नयी अवैध बिल्डिंग किसके पैसों से बनी ?

एक अन्य यूजर ने लिखा कि महाराजा अरविंद केजरीवाल के महल में सब ऑटोमैटिक है जी! लिफ्ट, रिमोट से खुलने वाले दरवाजे… आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल कम से कम उस ऊपर वाले से तो डरो। जनता के टैक्स को अपनी मौज मस्ती में तो मत बर्बाद करो। @shashank_ssj यूजर ने लिखा कि जब दिल्ली में लोग सचमुच कोविड-19 के दौरान अस्पतालों और ऑक्सीजन के लिए भीख मांग रहे थे, दिल्ली का सीएम रिमोट से चलने वाले दरवाजों और अपने लिए बहुत बड़ा घर बनाने में व्यस्त था। कितनी शर्म की बात है।

बता दें कि सीएम केजरीवाल के नए घर में परदे से लेकर टॉयलेट सीट और पार्क को लेकर खर्च हुए धन को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। रोज इस मामले को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। सवाल पूछे जाने पर आप नेता, प्रधानमंत्री के घर खर्च से तुलना करने की सलाह देते हैं। हालांकि इस मामले को लेकर भाजपा के नेता सीएम केजरीवाल का घेराव कर रहे हैं।