दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली में अगले दो महीनों में 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि इन 11 चार्जिंग स्टेशनों में 73 चार्जिंग प्वाइंट हैं, आने वाले समय में दिल्ली को 100 और चार्जिंग स्टेशन मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जितनी गाडियां खरीदी जाती हैं उसमें 10 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक गाड़ियां की है।
“दिल्ली की जनता ने न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया को भी पीछे छोड़ दिया है”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में कोई भी शहर देख लीजिये, जितनी तेज दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सेक्टर का इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कन्वर्जन हो रहा है, उतना दुनिया के किसी शहर में कहीं नहीं हो रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया कि न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया, जो इसमें आगे माने जाते हैं उसे भी दिल्ली ने पीछे छोड़ दिया है, इसीलिए दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन की चेन बनाने के लिए सरकार ने महत्व दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की तुलना न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया से किये जाने पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @AnilKum32178832 यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल एक अकेले ऐसे राजनेता हैं जो देश ही नहीं सारी दुनिया के आंकड़े रखते हैं। इनको आईबी की रिपोर्ट भी मिलती रहती है और दिल्ली को पिछले 9 वर्षों में पूरी दुनिया में श्रेष्ठ बना दिया है। यमुना का जल पूरी दुनिया में सबसे स्वच्छ है। दिल्ली में न झुग्गी है, न प्रदूषण।
@AshfaqueNabi यूजर ने लिखा कि मुझे तो चांद पर बड़ा मजा आ रहा है, वो मकान है मेरे पास जो आपने सभी दिल्ली वालों को दिए थे। “आप” का कोई जवाब नहीं। @nikhil_ashaa यूजर ने लिखा कि पिछले दस साल से गजब कॉमेडी चल रहा है देश में, कोई कुछ भी बोल कर निकल ले रहा है। @BhatiyaRajivji यूजर ने लिखा कि सर जी, दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को बढ़ाने में आपका अभूतपूर्व योगदान है क्योंकि अगर आप डीजल और पेट्रोल पर इतना भारी भरकम टैक्स ना लगाते तो शायद लोग इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की तरफ ना जाते।
बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि E-Vehicle पर शिफ़्ट होने में दिल्ली की जनता ने सिर्फ़ दो साल में न्यूयॉर्क और कैलिफ़ोर्निया को भी पीछे छोड़ दिया है। हम दिल्ली में बड़ी संख्या में चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन खोल रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली को दुनिया की E-Vehicle कैपिटल के तौर पर जाना जाएगा। गौरतलब है कि अगस्त 2020 में दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का लक्ष्य 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 25% करना है।
