गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत दर्ज कराने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे हैं। जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बीजेपी बैक डोर से कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा। श्रीनेत के अलावा कई कांग्रेस नेताओं ने केजरीवाल पर हमला बोला है।
अरविंद केजरीवाल का बयान
केजरीवाल के पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या बैक डोर से मेघा पाटकर को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? इसके जवाब में दिल्ली सीएम ने कहा, ‘मैं तो यही कह रहा हूं कि भाजपा वाले बैग बोर्ड से सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव हार रहे हैं इसलिए कुतर्क कर रहे हैं। इससे गुजरात की जनता का भला नहीं होने वाला है।
कांग्रेस नेत्री ने किया प्रहार
कांग्रेस नेत्री ने केजरीवाल के बयान पर कमेंट किया कि बौरा गए हैं केजरीवाल जी, सोनिया गांधी जी चाहती तो दो बार इस देश की प्रधानमंत्री बन सकती थी। पर सिद्धांतों का समझौता कर सत्ता के लालची, आप जैसे लोग यह बात नहीं समझ सकते। बाकी, अच्छे डॉक्टर को दिखाइए, समस्या गंभीर लगती है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि केजरीवाल ने अपने दल का नाम आम आदमी तो रख लिया मगर कोई आम इंसान और शैतान इतना फरेबी और जालसाज नहीं होता। संघ के साथ खुद मिलकर देश तोड़ने की फितरत बनाई है और देश जोड़ने वाले पर झूठा आझेप लगाते हैं।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केजरीवाल के बयान पर कमेंट किया कि भारतीय राजनीति के सबसे बड़े फ्रॉड, जिस महिला ने दो-दो बार प्रधानमंत्री पद का त्याग कर दिया। उसका नाम लेकर इतनी घटिया कहानी रचना, तुम्हारे घटिया और घिनौने व्यक्तित्व की पहचान है। कुछ तो शर्म करो अरविंद केजरीवाल।
कांग्रेस नेता के ट्वीट पर AAP के विधायक ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी के ट्वीट पर पलटवार कर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने लिखा, ‘एक पत्रकार ने पूछा आम आदमी पार्टी मेघा पाटकर को सीएम कैंडिडेट बना सकती है, ऐसा बीजेपी वाले कह रहे हैं। उसी के जवाब में सीएम केजरीवाल जी ने कहा कि हां सोनिया गांधी को बीजेपी पीएम बनाना चाहती है। बाकी आप यह बताओ कि कितने लीटर यात्रा हुई है अब तक राउल गांधी की?