Arvind Kejriwal in Gujarat: अगले कुछ महीनों में ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। सियासी पार्टियों ने गुजरात चुनाव को लेकर कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में के दौरे कर रहे हैं। अहमदाबाद के टाउन हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, जहां एक पत्रकार के सवाल (जिसमें अमित शाह ने केजरीवाल पर सपने दिखाने का आरोप लगाया है) के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सवाल पर तंज कसा।
अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार के पूछे गए सवाल, अमित शाह ने कहा सपने बेचने वालों पर भरोसा मत करना, का जवाब देते हुए कहा, ‘अमित शाह ने बिल्कुल सच बोला। मैं दंग हूं कि वो अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ कैसे बोल रहे हैं। बैंक में 15 लाख के सपने दिखाने वाली बीजेपी पर नहीं दिल्ली, पंजाब में फ्री बिजली देने वाली आम आदमी पार्टी पर भरोसा करना’
BJP नरेंद्र मोदी के बाद सोनिया को बनाएगी PM कैंडिडेटः केजरीवाल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल से एक और पत्रकार ने जब भारतीय जनता पार्टी के नाम पर एक और सवाल केजरीवाल से पूछा, बीजेपी कह रही है कि आप मेधा पाटकर को गुजरात की मुख्यमंत्री की उम्मीदवार बना रहे हैं। तो इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने भी सुना है भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी जी के बाद सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बना रही है। हिम्मत करके मेरा ये सवाल भाजपा से पूछना। मैं जानता हूं आपको डर लगेगा लेकिन ये सवाल पूछना जरूर उनसे।
Congress ने उठाए ‘AAP’ पर सवाल
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से राज्य में चुनावी अभियान में कूद पड़ी है। आम आदमी पार्टी ने दो महीने में ही गुजरात में 36 करोड़ रुपये अपनी पार्टी के विज्ञापन पर खर्च कर दिए। इस बात को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी ने आप मुखिया पर सवाल उठाते हुए कहा, पंजाब में आपकी सरकार के पास लोगों के वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं और गुजरात में आपने विज्ञापन पर इतने पैसे खर्च कर दिए हैं। वहीं इस सवाल को जब एक पत्रकार ने अरविंद केजरीवाल से पूछ लिया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कह दिया कि कांग्रेस अब खत्म इसके सवाल लेने बंद करो।