गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता से पूछा है कि आप बताइए कौन आपका सीएम होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एक नंबर जारी किया है। अरविंद केजरीवाल के सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने किया ऐसा सवाल

गुजरात के सूरत में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने कहा कि जो भी हमारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा, वही गुजरात का अगला मुख्यमंत्री होगा। आज हम जनता से पूछते हैं कि आप लोग बताइए, आपका अगला सीएम कौन होना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनता की राय जानने के लिए उन्होंने एक नंबर जारी किया है। जिस पर आप मैसेज के जरिए अपनी पसंद बता सकते हैं।

लोगों के जवाब

अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए इस सवाल पर कुछ लोग ठीक से जवाब दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया है। एक सोशल मीडिया यूज़र द्वारा लिखा गया कि आप यहां पर परेशान मत हो, यहां पर अगली बार भी बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हम तो चाहते हैं कि दिल्ली छोड़कर आप गुजरात मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बन जाइए।’ पत्रकार प्रणव मिश्रा ने लिखा कि जो झूठ, फरेब, छल और राजनीतिक स्तर का छीछालेदर ना करे, कैसी काबिलियत आप में है?’

जेपी सिंह नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि अगला सीएम भूपेंद्र भाई पटेल होने चाहिए और वही होंगे भी, तुम बेकार में मेहनत कर रहे हो। अमित कुमार सिंह नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – गुजरात की जनता पर छोड़ दो। इतना उतावला होने की आवश्यकता नहीं है, गुजरात की जनता आत्म निर्भर है। विनय राज नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘आप’ के सिवाय कोई भी चलेगा।

भरत नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अरे भगवंत मान को बना दो। हरिश्चंद्र नाम के एक यूजर ने पूछा – राय लेने वाला नाटक बंद कर दीजिए और बताइए कि जमानत कितनी जगह जब्त हो रही है। अभिनव शर्मा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अब यहां पर भी ड्रामा शुरु कर दिया है। राहुल पंडित नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे बना दीजिए, बेरोजगार हूं तो लोगों की समस्याओं को ज्यादा समझ पाऊंगा।