दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात में लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 8 अक्टूबर को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ गुजरात पहुंचे और भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी असुर शक्तियां एक हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल उस विवादित पोस्टर पर जवाब दे रहे थे जिसमें उन्हें टोपी पहना हुआ दिखाया गया और साथ में लिखा गया कि मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं। और मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता। इन पोस्टर्स को गुजरात के तमाम शहरों में लगाया गया है।
केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने पोस्टर के जवाब में कहा कि गुजरात के तमाम जगहों पर पोस्टर और होर्डिंग मेरे खिलाफ लगाए हैं। ये लोग मुझसे नफरत करते हैं ठीक हैं लेकिन उन सभी पोस्टर और होर्डिंग के ऊपर इन्होने भगवान के खिलाफ बड़े अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। भगवान का अपमान किया है इन लोगों ने! नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा! दिल्ली सीएम ने कहा कि तुम कंस की औलाद हो।
“मैं एक धार्मिक आदमी हूं”
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये भगवान का अपमान करते हैं, मैं एक धार्मिक आदमी हूं और हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं। हनुमान जी की असीम कृपा है मेरे ऊपर। ये जितनी राक्षसी शक्तियां हैं वो सभी इकट्ठा हो गई हैं। ये भगवान और भक्तों का अपमान करते हैं। लफंगई और मारपीट करते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। श्री कृष्ण जन्माष्टमी, मुझे भगवान ने एक स्पेशल काम करने के लिए भेजा है। इन कंश की औलादों का सफाया करने के लिए भेजा है। केजरीवाल ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका यह बयान भाजपा नेताओं पर पलटवार माना जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @skylamp38 यूजर ने लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि असुरी शक्ति आज पूरे देश में नहीं हैl @Himansh83559135 यूजर ने लिखा कि ऐसा बोलना अब आपकी एक मजबूरी बन गई है क्योंकि आपकी पार्टी के मंत्री ने जो बीज बोए हैं, उनको तो आपको काटना ही पड़ेगा ना! @vikasbaghel27 यूजर ने लिखा कि इतने बड़े धार्मिक व्यक्ति हो तो हिन्दू भगवान का विरोध करने वाले मंत्री को हटा क्यो नहीं देते?
@MukeshSootel अरे तो राजेन्द्र गौतम को निकाल बाहर करो ना, क्यों बोल रहे कि एलजी साहब ने लव लेटर भेज दिया। AAP की बातें अब सब समझने लगे हैं, खूब बेवकूफ बना लिया जनता को। @RABBU_MAHARAJ यूजर ने लिखा कि आप एक तरफ अपने ही मंत्री से भगवान को ना मानने की शपथ दिलवाते हो, दूसरी तरफ अपने ही आप को कट्टर धार्मिक इंसान बताते हो। हंसराज मीना ने लिखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल “बीजेपी” का विरोध करने के चक्कर में भारत की विद्यमान “असुर” जनजाति के विरूद्ध दुष्प्रचार ना फैलाएं। अपील है।
बता दें कि दिल्ली AAP सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो सामने आया था, राजेंद्र पाल गौतम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली में बौद्ध धर्म के दीक्षा कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई थी। इसका वीडियो शेयर कर भाजपा नेताओं आप सरकार पर तीखा हमला बोला था। गुजरात में केजरीवाल की तस्वीर के साथ लगे पोस्टर को इसी का विरोध बताया जा रहा है।
