पंजाब पुलिस ने 6 मई की सुबह-सुबह भाजपा के नेता, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके ही घर गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस पर आरोप है कि उसने, तजिंदर के पिता से बदसलूकी भी की है। वहीं बग्गा को पंजाब लेकर जा रही पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया और अब बग्गा दिल्ली आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य प्रमोद ने केजरीवाल पर तीखा तंज कसा है।
न्यूज24 चैनल के एक डिबेट में शामिल हुए आचार्य प्रमोद ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर कहा कि ‘इस मामले तीन पहलू हैं, एक राजनीतिक, कानूनी और संघीय ढाचें का पहलू है। इस तरह अगर चलेगा तो संघीय ढांचा चरमरा जाएगा’ सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘अगर गांव की भाषा में कहा जाए तो ऐसा लगता है, जैसे बंदर के हाथ उस्तरा आ गया है। वो किसी का भी नाक-कान काट लेगा और खुद भी लहुलुहान हो जायेगा।’
आचार्य प्रमोद ने कहा कि “अगर केजरीवाल कल किसी राज्य में जाएंगे तो वहां भी केस लगाकर गिरफ्तार कर लिया जायेगा। भाजपा का कोई आप सरकार के प्रदेश में जायेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। महाराष्ट्र के अन्दर कैबिनेट मिनिस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब भी महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मिनिस्टर जेल में बंद है।” आचार्य प्रमोद ने कहा कि ‘सरकार मेरी हो या किसी और की, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार जो कार्रवाई कर रही है, वो एक सरकार की तरह नहीं कर रही है।’
आचार्य प्रमोद ने कहा कि ‘शुक्र करो, अरविंद केजरीवाल को दिली में पुलिस नहीं मिली, वरना ये पीएम के खिलाफ केस दर्ज कर देते। गृह मंत्री को जेल के अन्दर डाल देते।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘कुमार विश्वास पर केस दर्ज हो गया, अलका लांबा पर केस दर्ज हो गया। ये बीजेपी वालों को भी सोचना पड़ेगा, वो भी एक ट्वीट पर केस दर्ज कर लोगों को जेल में बंद कर देते हैं। गृह मंत्री को इसमें आगे आना चाहिए और इस पर विचार करना चाहिए।’
बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री ना किए जाने और विधानसभा में सीएम के जवाब के बाद से ही बग्गा, केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।