महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद एक तरफ जहां शिवसेना के नेता कह रहे हैं कि उन्हें उनके ही लोगों ने धोखा दिया है तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसे कर्मों का फल बता रहे हैं। उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जेल जाना पड़ा था। अब उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने पर अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि ‘उस वक्त मैंने अपने आप से कहा था कि ये मुख्यमंत्री सोच रहे हैं कि वो बहुत ताकतवर हैं लेकिन वो एक कायर है। ये उनकी एक कायराना हरकत थी। आज मैं यह खुले तौर पर बोल रहा हूं।’

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा तब दिया, जब सुप्रीम कोर्ट ने उनके फ्लोट टेस्ट को टालने की विनती मानने से इंकार कर दिया। भारतीय इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो कह रहे थे कि मैं फ्लोर टेस्ट नहीं करना चाहता और मैं लोगों के सामने नहीं जाना चाहता।’

अर्नब गोस्वामी ने चिल्लाते हुए कहा है कि ‘पालघर में जब साधुओं की हत्या हुई, तब इन्होने कोई कार्रवाई नहीं की। ये वही हैं जिन्होंने सचिन वाझे पर कार्रवाई नहीं की। ये वही उद्धव ठाकरे हैं जिनके मंत्री पैसा वसूली कांड में जेल में बंद हैं। ये वही उद्धव ठाकरे हैं जिनके मंत्रियों के रिश्ते दाउद से हैं। आज ये इमोशनल ड्रामा कर रहे हैं।’

अपने शो के दौरान अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ‘ये वही उद्धव ठाकरे हैं जिनके गुंडे कार्टून शेयर करने पर पिटाई करने पहुंच जाते थे, आज कहां हैं आपके गुंडे उद्धव ठाकरे जी? मुझे लगता है कि आपके गुंडों ने भी आपका साथ छोड़ दिया है।’ इतना ही नहीं अर्नब ने कहा कि कुछ बॉलीवुड के लोग भी आज सरकार का इस्तीफा हो जाने के बाद रो रहे हैं।

बता दें कि अर्नब गोस्वामी को एक इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अर्नब को जिस मामले में गिरफ़्तार किया गया था, वो पहले ही बंद किया जा चुका था। लेकिन मामले की दोबारा जांच के किए आदेश दिए गए और आनन-फानन में अर्नब की गिरफ्तारी हुई थी। तब अर्नब गोस्वामी ने उद्धव सरकार पर तीखा हमला बोला था।