Emotional Viral Video: एक माता-पिता के लिए सबसे खुशी का दिन वो होता है जब वे अपने बच्चे को सेटल होते देखते हैं। खासकर मध्यम वर्गीय परिवार में बेटे की नौकरी लगने के बाद क्या माहौल होता है वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला इंसान ही समझ सकता है। माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, जबकि बच्ची भी इस बात को लेकर काफी खुश होते हैं कि अब उनके मम्मी-पापा का संघर्ष कुछ कम हो जाएगा। घर के अच्छे दिन आएंगे।
वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया
इंटरनेट पर इनदिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। साथ ही उन्हें भावुक भी कर दिया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर flix.indian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स जिसने फौजी की वर्दी पहनी हुई है अपने माता-पिता का सम्मान कर रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि फौजी की नौकरी ज्वाइन करने के बाद पहली बार घर आया युवक अपने माता-पिता को सलामी देता है। फिर अपनी हैट और स्वागत में पहनाया गया माला उतार कर पिता को पहना देता है। अपनी मां को भी वह एक माला पहनाता और फौजी वाली टोपी उनकी सिर पर रख देता है। वीडियो के आखिर में उसे अपने माता-पिता के चरणों में नतमस्तक होते और उन्हें गले लगाते हुए दिखाया गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैँ। वीडियो को ढाई लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में माता-पिता और बेटे के बीच दिख रहे बॉन्ड ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वीडियो इतना अच्छा लगा कि कोई ऐसा शब्द है नहीं जो इससे अच्छा हो।” दूसरे यूजर ने कहा, “पीछे पड़ोसी की शक्ल देखो, आग लगी है उनकी शक्ल पर।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैंने परीक्षा पास की है, लेकिन शारीरिक योग्यता नहीं प्राप्त की है। अफसोस है इस बात का।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक मिडिल क्लास फैमिली का बच्चा ही समझ सकता है कि कितनी खुशी होती है ऐसे मौकों पर।”