Army Jawan Dance Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों आर्मी जवानों के डांस का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में देश के रक्षक हरयाणवी चार्टबस्टर गाने ‘हट जा ताऊ’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कई जवान साथ मिलकर फुल मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं। डांस वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।

जमकर वायरल हो रहा डांस का वीडियो

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक जवान डीजे पर हरयाणवी गाना प्ले करता है, जिसके बाद धीरे-धीरे कई जवान बीट पर थिरकने लगते हैं। वे एक दूसरे के साथ मिलकर खूब ठुमके लगाते हैं। वीडियो संभवतः किसी आयोजन का है, जो अब इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है।

सगाई में मंगेतर के साथ शख्स ने किया प्यारा डांस, Viral Video में चेहरे पर दिखी इतनी खुशी, यूजर्स बोले – इन्हें किसी की नजर ना लगे

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 61 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने देश के पहरेदारों की खूब तारीफ की है। साथ ही उनके लिए दिल में बसे सम्मान को भी प्रकट किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “न मंदिर के चरणामृत से, न जमजम के पानी से, हिन्दुस्तान खड़ा है जिंदा वीरों की कुर्बानी से। जय हिंद, जय भारत।” दूसरे यूजर ने कहा, “सेना में भर्ती न हो पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा अफसोस है।” तीसरे यूजर ने कहा, “इंडियन आर्मी हमेशा जिंदाबाद।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यही तो दुर्भाग्य है हिंदुस्तान का… जहां सैनिकों को अपने पराक्रम और अनुशासन से प्रसिद्ध होना चाहिए, वहाँ वे डांस और डीजे से लाइमलाइट लेने में लगे हैं।”

कैंपस के बीच एमिटी की छात्रा ने चिगी-विगी गाने पर किया डांस, Viral Video देख गुस्सा गई इंटरनेट की पब्लिक, कहा – यहां पढ़ाई भी होती है या…

गौरतलब है कि बीते दिनों भी दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे एक CISF जवान और यात्री के बीच क्यूट मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि मेट्रो में ट्रैवल कर रहा एक कलाकार सामने बैठे CISF जवान का पोट्रेट बनाता है और फिर उन्हें दिखाता है। अपनी पोट्रेट देखकर CISF जवान के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, यह पल काफी दिल छूने वाला था।