बिग बॉस 16 में नजर आ चुकीं अर्चना गौतम इस वक्त सुर्ख़ियों में हैं। अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह प्रियंका गांधी के पीए को सबक सिखाएंगी। इसी बीच अर्चना के पिता द्वारा मेरठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर, प्रियंका गांधी के पीए पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो रहा है।

अर्चना के पिता ने पुलिस को लिखी चिट्ठी, वायरल

अर्चना गौतम के पिता ने मेरठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि अर्चना रायपुर में आयोजित कांग्रेस के महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए बुलावे पर गई थीं लेकिन कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के पीए ने उनके साथ गलत व्यवहार किया, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और जेल में भेजने की धमकी भी दी। पत्र के जरिये अर्चना के पिता ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपमानित करते हुए जेल में डालने और करियर चौपट करने की धमकी दी गई है। अर्चना गौतम के पिता ने SC और ST एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चिट्ठी पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@bhupendravsingh यूजर ने लिखा कि ऐसे ही लोगों ने अमेठी में चुनाव हराया था, खुलेआम भाजपा के हाथ बिक कर काम कर रहे थे, अभी भी ये लोग पूरे UP में कांग्रेस मटियामेट करने में लगे हैं, ऐसे कांग्रेस मजबूत होगी, मोदी को हराएंगे? @Sachinshukla246 यूजर ने लिखा कि अगर संदीप सिंह पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बहुत जल्द ही पार्टी समाप्त होने वाली है क्योंकि यह आदमी खासतौर से ब्राह्मणों को गाली देकर बात करता है।

अभिषेक उपाध्याय ने लिखा कि प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर एक और गंभीर आरोप। कांग्रेस नेता और बिग बॉस फ़ेम अर्चना गौतम ने बदतमीज़ी करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए SC-ST एक्ट के तहत FIR की मांग की। इससे पहले भी कई क़द्दावर नेता संदीप सिंह के चलते पार्टी छोड़ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं की अपार सफलता का नतीजा है ये? एक यूजर ने लिखा कि फर्जी और षड्यंत्र के तहत आरोप लगा रहीं हैं। संदीप के खिलाफ बड़ी साजिश है।

बता दें कि अर्चना गौतम ने 27 फरवरी को एक फेसबुक लाइव के दौरान प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे कि संदीप सिंह ने उन्हें ‘दो कौड़ी की औरत’ कहा था। वहीं अर्चना ने ये भी दावा किया था कि संदीप सिंह ने उन्हें रायपुर अधिवेशन के दौरान धमकी दी थी कि वे उन्हें जेल में डलवा देंगे।अर्चना के पिता ने बेटी की जान को ख तरा बताते हुए एसएसपी मेरठ को पत्र लिखकर सुरक्षा भी मांगी हैं।