उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल 10 मार्च का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर भी घमासान छिड़ा हुआ है। जहां बीजेपी इसे ही नतीजा मान रही है, वहीं समाजवादी पार्टी का दावा है कि यूपी के नतीजे एग्जिट पोल के उलट होंगे। यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने भी बीजेपी के जीत का दावा किया है।
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव यूपी चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए खूब जनसभाएं करती नजर आईं हैं। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर अपर्णा यादव हाल में ही एक न्यूज़ चैनल से बात कर रही थीं। जिसमें उनसे समाजवादी पार्टी में वापसी करने को लेकर रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि ओपी राजभर ने दावा किया है कि आप सपा में लौटने के लिए मुलायम सिंह यादव से गुहार लगा रहीं थीं?
अपर्णा ने इसके जवाब में गुस्से भरे लहजे में कहा कि वो अपने पॉलिटिक्स के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह की बात उन्हें बिना किसी तर्क के नहीं करनी चाहिए। अपर्णा ने ओपी राजभर को सलाह दी कि किसी बात को बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि भारत संस्कृति और सभ्यता का देश है। यहां जिन्होंने भी महिला के लिए गलत टिप्पणी की, उसे मुंह की खानी पड़ी है।
अपने आप को अंगद बताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मैं जहां भी पैर रख देती, वहां से चुनाव जीतकर आ जाती। उन्होंने 2017 विधानसभा चुनाव का जिक्र कर कहा कि परिवार की लड़ाई की वजह से मैं लखनऊ कैंट से नहीं जीत पाई थी। उन्होंने ओपी राजभर के परिवार की बात करते हुए कहा कि उनके घर में भी बहू और बेटियां होंगीं। वह राजनीति में परिवार की बात ना करें।
अपर्णा यादव ने ओपी राजभर को लेकर कहा कि वह जिस समाज की राजनीति कर रहे हैं, उसकी बात को आगे रखें। उन्हें अपर्णा यादव से इतना लगाव क्यों है? अगर अपनी राजनीति बनाने के लिए वह मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ठीक है। जानकारी के लिए बता दें कि SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने अपर्णा यादव के सपा छोड़ने के बाद दावा किया था कि वह मुलायम सिंह से सपा में आने की गुहार लगा रही हैं।